मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘घर में जैसा परिवेश होता है, बच्चों में वैसे ही संस्कार पड़ते हैं’

नारनौल, 11 सितंबर (निस) उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद की अध्यक्ष मोनिका गुप्ता आईएएस के मार्गदर्शन में आज राजकीय उच्च विद्यालय खटोटी कला में नैतिक मूल्यों की शिक्षा पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर योजना...
राजकीय उच्च विद्यालय खटोटी कला में बच्चों को नैतिक मूल्यों की शिक्षा की जानकारी देते विपिन शर्मा। - निस
Advertisement

नारनौल, 11 सितंबर (निस)

उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद की अध्यक्ष मोनिका गुप्ता आईएएस के मार्गदर्शन में आज राजकीय उच्च विद्यालय खटोटी कला में नैतिक मूल्यों की शिक्षा पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर योजना के नोडल अधिकारी एवं पूर्व जिला बाल कल्याण अधिकारी विपिन कुमार शर्मा ने कहा कि हर घर में जैसा परिवेश होता है उसी प्रकार के विचार एवं संस्कार बाल जीवन में बनते हैं। वास्तव में बाल अवस्था कोरे कागज की तरह होती है। जब बच्चा छोटा होता है तभी से उसमें अच्छे संस्कार रूपी पौधा रोपा जाना सम्भव होता है जिसे समय के साथ और अधिक पुष्पित व पल्लवित किया जा सकता है। ऐसे में प्रत्येक परिवार के हर एक सदस्य का दायित्व है कि बच्चों में भौतिक संसाधनों के स्थान पर अच्छी शिक्षा व संस्कार देने का लक्ष्य तय करें।

Advertisement

कार्यक्रम में शास्त्री हरिकिशन गौड ने मंच संचालन किया तथा नैतिक मूल्यों पर अपने विचार रखे। मुख्य अध्यापक संजीव कुमार ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलवाया कि वे अपने विद्यालय के बच्चों को प्रतिदिन नैतिक मूल्यों की शिक्षा से अवगत करके जागरूक करते रहेंगे। इस अवसर पर बाल भवन से तीरंदाजी कोच सुरेन्द्र शर्मा तथा अध्यापकगण रामनिवास, राजेश व संतोष देवी, पीटीआई ओमप्रकाश, प्रदीप क्लर्क , अजीत सिंह, कमलेश देवी, प्रधान दूर्गा देवी, रविना के अलावा स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

Advertisement