सत्ता की चाबी आमजन के हाथ होती है : बलराज कुंडू
महम, 29 सितंबर (निस) हरियाणा जनसेवक पार्टी के प्रत्याशी बलराज कुंडू ने कहा कि लोकतंत्र में आमजन की ताकत सर्वोपरि होती है और सत्ता की चाबी की जनता के पास ही होती है। ऐसे में जनप्रतिनिधि को बिना किसी भेदभाव...
Advertisement
महम, 29 सितंबर (निस)
हरियाणा जनसेवक पार्टी के प्रत्याशी बलराज कुंडू ने कहा कि लोकतंत्र में आमजन की ताकत सर्वोपरि होती है और सत्ता की चाबी की जनता के पास ही होती है। ऐसे में जनप्रतिनिधि को बिना किसी भेदभाव के सभी लोगों के साथ समान व्यवाहर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि महम की जनता का विश्वास ठगकर कांग्रेस नेता आनंद सिंह दांगी ने जन भावना का गला घोंटने का कार्य किया है। आनंद दांगी ने पंचायती परंपरा को ढाल बनाते हुए उसका अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस्तेमाल कर अपने चेहते लोगों के साथ मिलकर जमकर लूट मचाई। कुंडू रविवार को महम हलके में जनसंपर्क कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महम क्षेत्र के लोग पूर्वमंत्री आनंद दांगी व बलराम दांगी को चुनाव के नजदीक आते-आते पूरी तरह से हाशिए पर धकेल कर उनकी पारिवारिक विरासत को खत्म करने का कार्य करेंगे।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

