जजपा के स्थापना दिवस पर 7 दिसंबर की जुलाना रैली होगी ऐतिहासिक : देवेंद्र कादियान
जननायक जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर 7 दिसंबर को जुलाना में होने वाली रैली को लेकर मंगलवार को जजपा के राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र कादियान, जिला अध्यक्ष रामनिवास पटवारी और हलका प्रधान सुरेश आटा ने समालखा हलके के गांव नंगला पार, गढ़ी बेशक, राणा माजरा, जलालपुर प्रथम, जलालपुर द्वितीय,नवादा, सनौली खुर्द व रिशपुर का दौरा किया और ग्रामीणों को भारी संख्या में जुलाना रैली में पहुंचने का निमंत्रण दिया। इस मौके पर देवेंद्र कादियान ने कहा कि पार्टी के स्थापना दिवस पर जजपा की रैली ऐतिहासिक होगी और रैली को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं। पानीपत जिला के चारों हलकों से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता रैली में पहुंचकर राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला और पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के हाथ मजबूत करेंगे। जिला अध्यक्ष रामनिवास पटवारी और हलका अध्यक्ष सुरेश आटा ने भी ग्रामीणों से भारी संख्या में रैली में पहुंचने की अपील की। इस अवसर पर किसान सैल के जिला अध्यक्ष पप्पू त्यागी, महेंद्र चावला, मदन खोजकीपुर, बुबा खान, ईसाख नंबरदार, विनेश त्यागी, अनिल नंबरदार व राजबीर आटा मौजूद रहे।
