घरौंडा हलके में विकास का सफर यूं ही जारी रहेगा : हरविन्द्र कल्याण
घरौंडा, 7 जून (निस)
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने शनिवार को घरौंडा हलके के लिए 2 करोड़ 18 लाख रुपये की 5 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इसमें 1 करोड़ 62 लाख से अधिक की 4 परियोजनाओं का शिलान्यास और 56 लाख की एक परियोजना का उद्घाटन शामिल है। इस मौके पर संबोधित करते हुए कल्याण ने कहा कि भविष्य में भी हलके में विकास की रफ्तार यूं ही जारी रहेगी। उन्होंने गांव चौरा के रामलीला ग्राउंड में हॉल बनवाने की भी घोषणा की, साथ ही आश्वासन दिया कि गांव में जमीन उपलब्ध कराए जाने पर पुस्तकालय भी बनवाया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने शनिवार को गांव चौरा में 18 लाख रुपये से बनने वाले तोमर चौपाल के हॉल और 10 लाख रुपये से बनने वाले महिलाओं के लिए मीटिंग हॉल का शिलान्यास किया। उन्होंने कैमला रोड से गढ़ी मुल्तान कॉलोनी तक की सड़क के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया। इस सड़क की लंबाई 850 मीटर है और इसके निर्माण पर 93 लाख रुपये खर्च होंगे। पंचायती राज विभाग द्वारा तीनों परियोजनाओं का निर्माण कार्य 6 महीने के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। कल्याण ने आज अराईपुरा के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मल्टी एक्टिविटी हॉल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से इस हॉल का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए 56 लाख 50 हजार की राशि मंजूर की गई है व 41.50 लाख रुपये का टेंडर लगाया जा चुका है। निर्माण कार्य अप्रैल 2026 तक पूरा किया जाएगा।
हरविन्द्र कल्याण ने आज अलीपुर खालसा बरसत पुंडरी सड़क से गांव पुंडरी तक मंडी बोर्ड द्वारा बनवाई गई 700 मीटर लंबी सड़क का उद्घाटन किया। इस पर 56 लाख रुपये की लागत आई है। हरविन्द्र कल्याण का इन गांवों में पगड़ी पहनाकर, पुष्प गुच्छ व स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया। चौरा गांव में उन्होंने पंचायत से बड़े आकार का हॉल बनवाने के लिए कहा। कल्याण ने कहा कि चौरा गांव कई गांवों के केंद्र में है। यहां स्कूल के लिए नया भवन मंजूर हो चुका है। टंकी के पास एक और स्कूल भी बनवाया जाएगा। उन्होंने इस गांव में रामलीला ग्राउंड में हॉल बनवाने की घोषणा की और आश्वासन दिया कि जमीन उपलब्ध कराने पर यहां लाइब्रेरी भी बनवा दी जाएगी। मौके पर चौरा के सरपंच प्रमोद कुमार, घरौंडा नगरपालिका चेयरमैन हैप्पी लक गुप्ता, मंडल अध्यक्ष रोहित भंडारी, भाजपा जिला सचिव मंजू खैंची, अधिवक्ता परिषद के जिला अध्यक्ष नरेश, मंडल प्रभारी जगदीश राणा,समाज सेवी अनिल जावा, पुरूषोतम सेठी, महेंद्र सोनी,महामंत्री राजेश जोगी, संदीप, विजय राणा व धीरज खरकाली मौजूद रहे।
ज्ञानपुरा मंदिर में 15 दिन में शुरू होगा हॉल का निर्माण कार्य
कल्याण ने कहा कि गांव अराईपुरा में मल्टी एक्टिविटी हॉल बनने से विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार गतिविधियों के आयोजन की सुविधा मिलेगी। शिक्षक भी बेहतर तरीके से बच्चों को एक्टिविटीज करा सकेंगे। ज्ञानपुरा मंदिर में भी हॉल के निर्माण का कार्य 15 दिन में शुरू हो जाएगा। इस पर 51 लाख की लागत आएगी। इसके बाद यहां धार्मिक कार्यक्रम अच्छे ढंग से आयोजित किए जा सकेंगे। ज्ञानपुरा कॉलोनी की गलियों का निर्माण आरंभ हो चुका है। उन्होंने कहा कि प्रयास रहेगा कि अराईपुरा की एनसीसी अकादमी की सभी अड़चनों काे दूर कर इस साल के अंत तक कार्य आरंभ किया जाएगा। यह देश की तीसरी बड़ी अकादमी होगी जहां दूसरे राज्यों से भी हर साल कैडेट ट्रेनिंग लेने आएंगी। गढ़ी मुलतान काॅलोनी तक सड़क बनने से यहां लगी औद्योगिक इकाइयों को भी फायदा होगा।