मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

महापुरुषों के नाम पर चौक निर्माण के मामले ने पकड़ा तूल, एससी समाज एकता मंच का धरना

जींद, 2 सितंबर (हप्र) सरकार द्वारा जींद शहर में स्वीकृत किये गये संत शिरोमणी रविदास महाराज व संत कबीर चौक का निर्माण का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। महापुरूषों के नाम पर स्वीकृत चौक निर्माण की मांग को...
जींद में शनिवार को रोहतक रोड बाइपास पर धरना देते एससी समाज एकता मंच के प्रतिनिधि। -हप्र
Advertisement

जींद, 2 सितंबर (हप्र)

सरकार द्वारा जींद शहर में स्वीकृत किये गये संत शिरोमणी रविदास महाराज व संत कबीर चौक का निर्माण का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। महापुरूषों के नाम पर स्वीकृत चौक निर्माण की मांग को लेकर एससी समाज एकता मंच द्वारा करीब पौने दो माह से शहर में रानी तालाब पर स्थित डॉ.बीआर अंबेडकर की प्रतिमा के पास बेमियादी धरना दिया जा रहा है, लेकिन इसी के साथ अब मंच ने संत कबीर चौक रोहतक रोड बाइपास पर शनिवार से धरना शुरू कर दिया है।

Advertisement

मंच के मुख्य पदाधिकारी रोशन दुग्गल, धर्मपाल सिंहमार व कमल चौहान ने बताया कि उनको यह सूचना मिली है कि स्थानीय भाजपा विधायक के दबाव में प्रशासन की रविवार को रोहतक बाइपास चौक की साइड में संत कबीर चौक पर निर्माण कार्य शुरू करने की योजना है, जिसे समाज स्वीकार नहीं करता। रोशन लाल दुग्गल ने कहा कि पूरे हरियाणा में सभी चौक सड़कों के बीच में स्थापित हैं, लेकिन जींद में अनुसूचित जाति समाज में जन्में महापुरूषों के नाम पर स्वीकृत चौकों पर साइड में प्रतिमाएं लगाने का प्रयास किया जा रहा है। एससी एकता मंच साइड में चौक निर्माण करने का ऐतराज कर चुका है और उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा गया है कि यदि स्थानीय भाजपा विधायक के दबाव में शासन-प्रशासन साइड में चौक बनाना शुरू करवाते हैं तो इस का विरोध किया जाएगा। इस सिलसिले के किसी भी प्रकार के जान-माल का नुकसान होता है तो इस के लिए सीधे-सीधे जींद के विधायक और जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा। उन्होंने कहा कि संतशिरोमणि गुरू रविदास चौक, संत कबीरदास चौक का निर्माण कार्य शुरू करने व गोहाना रोड कोर्ट के सामने महर्षि वाल्मीकि के नाम से चौक स्वीकृत करने की मांग को लेकर बेमियादी धरना निरंतर जारी रहेगा।

Advertisement