चुनावों में हुई गड़बड़ियों का जल्द तथ्यों और प्रमाण के साथ होगा खुलासा : दीपेन्द्र हुड्डा
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने बुधवार को करनाल में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय (करनाल शहर) का उद्घाटन किया। इस मौके पर करनाल शहर के नवनियुक्त कांग्रेस अध्यक्ष पराग गाबा और करनाल ग्रामीण के नवनियुक्त कांग्रेस अध्यक्ष राजेश वैध को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव जीतने, सत्ता हासिल करने के लिए झूठ, लूट, फूट का प्रयोग करके किसी भी हद तक जा सकती है। इसका उदाहरण हरियाणा में ‘बीपीएल कार्ड फॉर वोट’ घोटाले के रूप में सामने आया है। भाजपा ने 2024 चुनाव से ठीक पहले वोटरों को प्रलोभन देने के लिए बीपीएल कार्ड 27 लाख से बढ़ाकर 51 लाख तक पहुंचाए, जिससे हरियाणा की 75 प्रतिशत आबादी गरीबी रेखा के नीचे आ गई। इतनी गरीबी तो आजादी के समय भी नहीं थी। चुनावी साल में इन्हें 2-3 फ्री राशन बांटने व 2024 चुनाव में सत्ता हासिल करने के बाद अब तक 10 लाख से अधिक बीपीएल कार्ड काट दिए गए। जिस रफ्तार से गरीबी का तूफान आया, उसी रफ्तार से अब चुनाव के बाद अमीरी का तूफान आ गया। 2-3 राशन देकर भाजपा 5 साल के लिये वोट ले गयी। घोटाले का अगला पैकेज 21 सौ रुपये की पेंशन हर महिला को देने का है। अब भाजपा सरकार ने इसमें तरह-तरह की शर्तें लगा दी हैं।
व्यापक जलभराव पर जताई चिंता
हरियाणा में व्यापक जलभराव पर चिंता जताते हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि पिछले 11 सालों में भाजपा सरकार ने जलनिकासी के लिए एक भी नयी ड्रेन नहीं बनाई, न ही कोई नहर बनवाई। नतीजन लाखों किसानों और आम नागरिकों को इसका खमियाज़ा भुगतना पड़ रहा है। सरकार क्षतिपूर्ति पोर्टल खोलकर अपने दरवाजे बंद कर देती है। ऐसे में उन्होंने मांग की कि कम से कम 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजे की घोषणा की जाए।
चुनाव आयोग और भाजपा पर मिलीभगत का आरोप
चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि चुनाव आयोग हरियाणा की जनता और विपक्षी पार्टियों को मशीन रीडेबल वोटर लिस्ट क्यों नहीं दे रहा है। चुनाव के नतीजों को प्रभावित करने के लिये खुलेआम यंत्र, मंत्र, तंत्र का प्रयोग हो रहा है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के चुनावों में भी व्यापक गड़बड़ियां हुई हैं, बड़े पैमाने पर वोट चोरी हुई और वोटर लिस्ट के साथ फर्जीवाड़ा किया। बहुत जल्द ही इनका तथ्यों और प्रमाण के साथ खुलासा किया जायेगा।
इस मौके पर पूर्व विधायक सुमिता सिंह, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, वीरेंद्र राठौर, निगम पार्षद पप्पू लाठर समेत बड़ी संख्या में स्थानीय कांग्रेस नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।