संविधान में निहित आदर्शों ने दिखाई गणतंत्र को राह : बंडारू
फरीदाबाद, 27 जनवरी (हप्र)
76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर फरीदाबाद में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मार्च पास्ट का निरीक्षण करने के उपरांत परेड की सलामी ली। फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित हेलीपैड ग्राउंड में आयोजित समारोह से पहले राज्यपाल ने टाउन पार्क स्थित शहीद स्मारक पर वीर बलिदानियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। हरियाणा के मुख्य सचिव विवेक जोशी व डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने राज्यपाल का राज्य स्तरीय समारोह में स्वागत किया।
राज्यपाल ने कहा कि हमारा देश भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सहित सभी संविधान निर्माताओं का सदैव ऋणी रहेगा। उन्होंने हमें एक मजबूत और समावेशी भारत बनाने के लिए संविधान के रूप में अमूल्य सौगात दी। संविधान में निहित आदर्शों ने ही हमारे गणतंत्र को राह दिखाई। वहीं फरीदाबाद के होटल राजहंस में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के एट होम कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सहित प्रदेश के कई वरिष्ठ प्रशासनिक और राजनीतिक नेताओं ने शिरकत की। प्रमुख अतिथियों में विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण, हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया के राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा, पूर्व मंत्री जेपी दलाल सहित सभी मंत्रियों, विधायकों के अलावा चीफ सेक्रेटरी विवेक जोशी, डीजीपी शत्रुजीत कपूर भी शामिल रहे।