होटल मालिक ने मैनेजर पर दर्ज करवाई एफआईआर
जीद, 26 जुलाई (हप्र) होटल के हिसाब- किताब में गड़बड़ी करने के आरोप में शहर थाना पुलिस ने होटल मालिक की शिकायत पर मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।...
Advertisement
जीद, 26 जुलाई (हप्र)
होटल के हिसाब- किताब में गड़बड़ी करने के आरोप में शहर थाना पुलिस ने होटल मालिक की शिकायत पर मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शहर के भिवानी रोड की बुढा बाबा बस्ती निवासी मनीष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने रोहतक रोड के कोर्ट मोड़ पर होटल खोला हुआ है। उसने अमन को मैनेजर रखा हुआ था। कुछ समय से होटल की आमदनी में कमी हो गई। जब उसने रिकार्ड को खंगाला तो एंट्री रजिस्टर में काफी जगह पर कटिंग मिली। जांचने पर लगभग हर रोज 1500 से दो हजार रुपए तक का घपला पाया गया। शहर थाना पुलिस ने होटल मालिक मनीष की शिकायत पर अमन के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement