मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आढ़तियों की जायज मांगों को जल्द पूरा करेगी सरकार : राणा

कृषि मंत्री ने आढ़ती एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की बैठक की अध्यक्षता की
Advertisement
हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि राज्य सरकार आढ़तियों की जायज मांगों को जल्द पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि आढ़ती, किसानों के मित्र हैं और एक-दूसरे के सहयोग से अपने-अपने कार्य को अंजाम तक पहुंचाते हैं। राणा बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ में आढ़ती एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

इस मौके पर कृषि विभाग के प्रधान सचिव पंकज अग्रवाल, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक अंशज सिंह, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक मुकेश कुमार आहूजा, हरियाणा स्टेट वेयर हाउसिंग कारपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ़ शालीन समेत अन्य अधिकारी तथा आढ़ती एसोसिएशन के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement

कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जनकल्याणकारी है और सभी वर्गों का पूरा ख्याल रखती है। उन्होंने आढ़तियों की गेहूं की बकाया आढ़त का भुगतान जल्द करने का आश्वासन दिया। बैठक में मंडी व्यापारियों की पुरानी दुकानों का नो-ड्यूज, उनके लाइसेंस, मंडी की सफ़ाई व्यवस्था के अलावा मिलर-एसोसिएशन तथा फ्लोर-मिल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। कृषि मंत्री ने सभी व्यापारियों की मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और अधिकारियों को निर्देश दिए कि इनकी सभी जायज मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करके पूरा किया जाए।

 

 

Advertisement
Show comments