ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

प्रजापति समाज के परंपरागत हुनर को जीवित रखने के लिए पूरी मदद करेगी सरकार : महीपाल ढांडा

शिक्षा मंत्री ने गांव सिवाह में आयोजित दक्ष प्रजापति जयंती समारोह में की शिरकत
पानीपत के गांव सिवाह में दक्ष प्रजापति जयंती समारोह में शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा का स्वागत करते हुए। -हप्र
Advertisement

शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने कहा कि दक्ष प्रजापति महाराज भगवान ब्रह्मा के मानस पुत्र थे और उन्हें सृष्टि के रचनाकारों में से एक माना जाता है। प्रजापति समाज में ही वह हुनर है, जोकि चाक पर मिट्टी की ऐसी कलाकृतियां बनाते हैं कि उनको देखने वाले भी हैरान रह जायें। आधुनिक युग में बड़ी कंपनियों ने प्रजापति समाज के उस हुनर को दबा दिया है। प्रजापति समाज को आज उसी अपने हुनर को कायम रखने की जरूरत है। सरकार इसके लिए समाज की हर तरह से मदद करेगी। मंत्री महीपाल ढांडा रविवार को गांव सिवाह के सौदामनी सेंटर में दक्ष प्रजापति वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर सिवाह के सरपंच आर्य रणदीप कादियान ने शिरकत की। इस दौरान मंत्री महीपाल ढांडा ने प्रजापति चौपाल का उद्घाटन किया। गांव में पहुंचने पर समाज के लोगों ने मंत्री महीपाल ढांडा का जोरदार स्वागत किया।

Advertisement

मंत्री महीपाल ढांडा, सरपंच आर्य रणदीप कादियान व अन्य अतिथियों अजित बिट्टू प्रजापति पार्षद, पालेराम प्रजापति, बबलू प्रजापति व सुरेंद्र प्रजापति आदि का पगड़ी पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। प्रजापति समाज ने शिक्षा मंत्री से प्रजापति चौपाल के पास ही एक बड़ा हाल व चार दीवारी बनवाने की मांग की। मंत्री ने युवाओं से परंपरागत काम को शुरू करने को लेकर पायलट प्रोजेक्ट के तहत काम करने का आह्वान किया। सरपंच रणदीप कादियान ने कहा कि गांव सिवाह में प्रजापति समाज के हुनर को निखारने के सभी प्रयास करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद प्रजापति ने की।

इस अवसर पर भाजपा नेता कृष्ण आर्य, सुलेख डिडवाडा, पंच जयदीप कादियान नंबरदार, राजकुमार राजु ठेकेदार व प्रजापति समाज से रमेश ठेकेदार, पालेराम, सतबीर प्रजापत, कृष्ण लाला, बलवान सिंह, तेलू राम प्रजापति सहित भारी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।

Advertisement