मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

687 पंजीकृत गौशालाओं को अपने पैरों पर खड़ा करेगी सरकार : कृष्ण पंवार

गायों की तस्करी करने वालों को 10 साल की कड़ी सजा मिलेगी
पानीपत में मंत्री कृष्ण पंवार गौशाला प्रबंध समितियों को चेक वितरित करते हुए। -वाप्र
Advertisement

हरियाणा के विकास एवं पंचायत तथा खनन एवं भूविज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रदेश की 687 पंजीकृत गौशालाएं अपने पैरों पर खड़ी हों। सरकार प्रत्येक जिले में नंदी गौशालाएं स्थापित कर रही है। गायों की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कानून बनाया गया है। इस तरह का अपराध करने वालों को 10 साल की सजा और जुर्माना लगाने का कानून कैबिनेट में पारित किया गया है। कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार इसराना विधानसभा क्षेत्र की नौ गांवों की पंजीकृत गौशालाओं में आयोजित चेक वितरण समारोह में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने गौशालाओं में आ रही समस्याओं को दूर करने का भी आश्वासन गौशाला समितियों को दिया।

Advertisement

इस मौके पर उन्होंने डेरा बाबा लाठे वाला नौल्था गौशाला को 19 लाख 17 हजार 900 व 14 लाख 30 हजार सौ रुपये का चेक दिया। बाल गोपाल कृष्ण गौशाला सेवा समिति मांडी को 13 लाख 83 हजार 120 रुपये का चेक दिया। लॉर्ड शिवा गौशाला समिति शाहपुर को 38 लाख 89 हजार 260 रुपये व महादेव गौशाला समिति अहर को 3 लाख 37 हजार 950 रुपये का और जगत गुरु ब्रह्मानंद गौशाला समिति कुराना को 18 लाख 68 हजार 400 रुपये का, श्री गणेश गौशाला उरलाना कलां को 12 लाख 95 हजार 500 रुपये का और शिव गौशाला समिति मतलौडा को 31 लाख 27 हजार 45 और 66 लाख 96 हजार 45 रुपये का अनुदान दिया। शहीद भगत सिंह गौशाला सभा धर्मगढ़ को 9 लाख 53 हजार 550 और गोकुलधाम गौशाला रेर कलां को 4 लाख 15 हजार 350 रुपये समिति के सदस्यों को सौंपा। कृष्ण लाल पंवार ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं व समाधान करने का निर्देश दिया। इस मौके पर कुलबीर खरब, रामरूप बलवान शर्मा, सुरेंद्र जागलान, रंजिता कौशिक, रामकुमार जागलान, सरपंच दिलबाग, बलराज, जसमेर सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments