साहा से कालपी व शहजादपुर मार्गों का जल्द नवीनीकरण कर फोरलेन बनाए सरकार : विधायक पूजा
साहा चौक से कालपी व शहजादपुर की तरफ जाने वाली दोनों मुख्य सड़कें हैं और पूरी तरह से टूट चुकी हैं, जिसमें बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए हैं। इन सड़कों पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है, जो दुर्घटना का कारण बन रहा है और राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी का सामना झेलना पड़ रहा है। सरकार का इन मुख्य सड़कों को बनाने की तरफ़ कोई ध्यान नहीं है। यह बात मुलाना विधायक पूजा ने आज यहां कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा खुद इन दोनों मुख्य सड़कों को फोरलेन बनाने की घोषणा की गई थी, लेकिन इन दोनों सड़कों को फोरलेन बनाना तो दूर की बात, जो मौजूदा सड़क है उसको ही ठीक नहीं किया जा रहा है। पिछले विधानसभा सत्र में सदन में मुख्यमंत्री ने और पीडब्ल्यूडी मंत्री ने जून माह तक प्रदेश की सभी टूटी हुई सड़कों के नवीनीकरण की बात कही थी। लेकिन मुख्यमंत्री की घोषणा और विधानसभा में दिया गया आश्वासन मात्र जुमला साबित हो रहा है। विधायक ने कहा कि उनके क्षेत्र की बहुत-सी सड़कें बहुत खराब हालत में हैं। इसके संबंध में प्रशासन को भी कई बार अवगत कराया गया है, परंतु प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
विधायक ने मुख्यमंत्री से मांग की कि वे अपने वादे के मुताबिक साहा से कालपी व शहजादपुर जाने वाली सड़कों को फोरलेन बनाने के साथ उनके क्षेत्र की सभी टूटी सड़कों का नवीनीकरण कराने का कार्य जल्द पूरा करवाने का काम करें ताकि राहगीरों व वाहन चालकों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।