सरकार हर व्यक्ति के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर, इसलिए बड़े स्तर पर आयोजन किया जा रहा : कंवरपाल गुर्जर
जगाधरी, 14 जून (हप्र)
आयुष विभाग की ओर से निगम के सभी वार्डों में योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण दिवस का अंतिम दिवस था। शनिवार को वार्ड 6 में आयोजित प्रशिक्षण शिविर मेें पूर्व मंत्री कंवरपाल ने मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया। जिला योग कोऑर्डिनेटर डॉ. सुनील कम्बोज ने बताया कि आज वार्ड 6 में एक दिवसीय योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण का समापन किया गया। यह प्रशिक्षण सभी लोगों को इसलिए दिया जाता है, ताकि 21 जून को मुख्य कार्यक्रम में सभी एक साथ योग कर सके। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. प्रतिभा भाटिया ने बताया कि इस बार मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार 25 दिन पूर्व से योग महोत्सव मनाना शुरू कर दिया था और इस कड़ी में जिले के सभी गावों में और निगम के सभी वार्डों में प्रतिदिन योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया गया है। उन्होंने बताया कि महानिदेशक आयुष हरियाणा के निर्देशानुसार 15 जून को कुरुक्षेत्र में राज्य स्तरीय मैराथन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आयुष विभाग से 500 प्रतिभागी भाग लेने जा रहे हैं। उसके पश्चात 19 जून को जिले में मुख्यालय पर तथा प्रत्येक खंड के पांच चयनित गावों में आयुष योग सहायकों द्वारा योग जागरण यात्रा निकाली जाएगी।
पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री की पहल पर हमने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाना शुरू किया था और आज हम 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार आम व्यक्ति के स्वास्थ्य को लेकर बहुत गंभीर है और इसलिए योग को जन साधारण तक पहुंचाने के लिए इस प्रकार के आयोजन बड़े स्तर पर किये जाते हैं, इन कार्यक्रमों से प्रेरणा लेकर आज बहुत से लोग योग को अपनाकर स्वस्थ जीवन जी रहे हैं। मौके पर सतीश चौपाल, मुकेश दमुपुरा, लछमन, मनीष, डॉ. अनिल, डॉ. राजिंदर शर्मा, रेखा शर्मा, अलका कम्बोज, रंजना, पुष्पा, केहर सिंह व भंवर सिंह मौजूद रहे।