सरकार गांवों में भी शहरों जैसी सुविधाएं उपलब्ध करा रही : रामकुमार कश्यप
विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने रविवार को गांव संगोहा में ग्रामीणों के साथ बैठक कर गांव में चल रहे और प्रस्तावित विकास कार्यों पर चर्चा की। साथ ही ग्रामीणों से विकास योजनाओं को लेकर सुझाव भी मांगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व केंद्र मंत्री मनोहर लाल से इन विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की जाएगी, ताकि गांव को आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक आदर्श गांव के रूप में विकसित किया जा सके।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य हर गांव में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करना है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार गांवों में भी शहरों जैसी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। प्रदेश में अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क कनेक्टिविटी उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि हर वर्ग का कल्याण हो और हर पात्र व्यक्ति को सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है।
उन्होंने कहा कि लगातार बारिश व यमुना में छोड़े गए पानी के कारण कुछ गांवों में जलभराव हुआ है। प्रदेश सरकार ने जलभराव से ग्रस्त क्षेत्रों में तुरंत राहत के लिए प्राथमिकताएं तय की हैं और राहत कार्य निरंतर चल रहा है। नागरिकों की कठिनाई को कम करने के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला गया है, जहां किसान अपने नुकसान का पंजीकरण करा सकते हैं। नियमानुसार उचित मुआवजा प्रदान किया जाएगा
बैठक में मुख्य रूप से गांवों में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए स्कूलों के विकास, गांवों की आंतरिक सड़कों (फिरनी) की स्थिति सुधारने, शिवधाम, अमृत सरोवर व व्यायामशाला के निर्माण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात हुई। बैठक में विधायक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा दिए गए सुझावों को विकास योजनाओं में शामिल किया जाएगा ताकि गांवों का चौतरफा विकास हो सके। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राममेहर, गांव के सरपंच, पंच सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।