मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

खेतों में जलभराव पर सरकार का ध्यान नहीं : बलदेव ढाकल

नरवाना तहसील कार्यालय में संयुक्त किसान मोर्चे का धरना मास्टर बलबीर सिंह राज्य अध्यक्ष अखिल भारतीय किसान सभा हरियाणा के नेतृत्व में आज 1323वें दिन भी जारी रहा, जिसकी अध्यक्षता सतबीर श्योकंद ने की और मंच संचालन महेंद्र धर्मगढ़...
नरवाना के तहसील कार्यालय में संयुक्त किसान मोर्चे के धरने में मौजूद लोग।-निस
Advertisement

नरवाना तहसील कार्यालय में संयुक्त किसान मोर्चे का धरना मास्टर बलबीर सिंह राज्य अध्यक्ष अखिल भारतीय किसान सभा हरियाणा के नेतृत्व में आज 1323वें दिन भी जारी रहा, जिसकी अध्यक्षता सतबीर श्योकंद ने की और मंच संचालन महेंद्र धर्मगढ़ ने किया किया । मंच साझा करते हुए बलदेव ढाकल ने बताया कि अपने आपको किसानों के हमदर्द कहने वाले आज कहीं दिखाई नहीं देते। मंडी में किसानों की लूट और खेतों में जलभराव के कारण हुई किसानों की बर्बादी की तरफ सरकार का कोई ध्यान नहीं, आज भी हज़ारों एकड़ जमीन में किसान जलभराव के कारण बिजाई नहीं करपाएंगे, परंतु सरकार को अन्य कामों से ही फुरसत नहीं है। आज के कार्यक्रम में मास्टर बलजीत सिंह मांडी, रामधारी, सतबीर खरल, सतबीर चोपड़ा, मास्टर सतबीर, भाग सिंह ढाकल, सुरजन, इंद्र, महेन्द्र दबलैन, गंगा सिंह, राजा कर्मगढ़ आदि के अलावा अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए।

Advertisement

Advertisement
Show comments