मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

द्वेष से सरकार सांसद निधि कोष का पैसा नहीं होने दे रही इस्तेमालः दीपेंद्र

सांसद बोले, केन्द्र सरकार को भी लिखे कई बार पत्र, हरियाणा के साथ किया जा रहा भेदभाव
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा। फाइल
Advertisement

कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने आरोप लगाया कि राजनीतिक द्वेष भावना के कारण वर्तमान सरकार उनका सांसद निधि कोष का पैसा इस्तेमाल नहीं होने दे रही है और इस बारे में उन्होंने कई बार भारत सरकार को भी पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है और लाखनमाजरा व बहादुरगढ़ में हुई खिलाड़ियों की मौत के लिए भी वर्तमान सरकार जिम्मेदार है। इस मामले को संसद में प्रमुखता से उठाया जाएगा।

रविवार को सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा डी पार्क स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लाखनमाजरा व बहादुरगढ़ में हुई खिलाड़ियों की मौत सरकार की लापरवाही के कारण हुई है। लाखनमाजरा खेल स्टेडियम के लिए उन्होंने सांसद निधि से दो बार लाखों रूपये की ग्रांट दी, लेकिन उस ग्रांट का पैसा सरकार ने जानबूझ कर नहीं लगाया। स्टेडियम की दुर्दशा को लेकर खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री व मंत्रियों को भी अवगत कराया, लेकिन सरकार हादसे का इंतजार करती रही और अब पांच पांच लाख रूपये की आर्थिक मदद देकर सरकार खिलाड़ियों की मौत का भी भद्दा मजाक बना रही है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को एक करोड़ रूपये, पक्की सरकारी नौकरी व ग्रांट का पैसा नहीं लगाने वाले अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की।

Advertisement

कांग्रेस के समय बनाएं गए 481 खेल स्टेडियम

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के समय 481 खेल स्टेडियम बनाए गए, ताकि खिलाडी मेहनत कर देश के लिए मेडल लेकर आए, लेकिन वर्तमान सरकार ने दस साल में एक नया स्टेडियम बनाना तो दूर कांग्रेस के समय बनाए गए स्टेडियों की मैटेनैस तक सही से नहीं करवा पाई है। सांसद दीपेन्द्र ने कहा कि पैसा जनता का है और वह सांसद निधि का पैसा जारी करते है, लेकिन सरकार काम नहीं कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने तीन हजार पांच सौ करोड का खेल बजट जारी किया, जिसमें हरियाणा के साथ भेदभाव किया गया।

हरियाणा के खिलाड़ी लाते हैं सबसे ज्यादा मैडल

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के खिलाडी सबसे ज्यादा मैडल लेकर देश का नाम रोशन कर रहे है और केन्द्र सरकार द्वारा खेल बजट में 80 करोड़ रूपये हरियाणा को मिला है, जबकि गुजरात का खेलों में मैडल लाने में कोई ज्यादा योगदान नहीं और बजट में 680 करोड रूपये दिया गया है, जोकि हरियाणा के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार है। भारत को कामनवेल्थ गेम्स की मेजबानी मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि देश के लिए गर्व की बात है।

अहमदाबाद की जगह हरियाणा में हो कामनवेल्थ गेम

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि अहमदाबाद की जगह हरियाणा, पंजाब व दिल्ली में काॅमनवेल्थ गेम होने चाहिए थे, लेकिन काॅमनवेल्थ गेम्स के लिए गुजरात को चुना गया है, उस फैसले से वह सहमत नहीं है। यह लाखों करोड़ रूपये का प्रोजेक्ट है और हरियाणा में यह गेम्स होने से हरियाणा के लोगों को इसका काफी फायदा मिलता। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार को जनभावनाओं से कोई सरोकार नहीं है वह सिर्फ नंबर बनाने में लगी है और इवेंट मैनेजमेंट के जरिए जमकर भ्रष्टाचार कर रही है। इस अवसर पर विधायक बीबी बतरा, शंकुतला खटक, सुभाष बतरा, चक्रवर्ती शर्मा, प्रो. वीरेन्द्र सिंह, जयदीप धनखड़, संत कुमार, बलवान रंगा, कुलदीप केडी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments