गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार कर रही हरसंभव प्रयास : महिपाल ढांडा
पानीपत, 2 मार्च (हप्र)
प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि गौ सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। सभी लोगों को गौ माता की सेवा जरूर करनी चाहिए। गौशालाओं को चलाने में समाज का अहम योगदान है। हरियाणा सरकार गौशालाओं के लिये शैड बनवाने व गौवंश के चारे के लिये पैसे उपलब्ध करवा रही है। सरकार गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये हरसंभव प्रयास कर रही है। गौशालाओं को भी अपनी आमदनी बढ़ाने को लेकर सभी प्रयास करने चाहिए। मंत्री महिपाल ढांडा रविवार को चौटाला रोड स्थित कर्मयोगी श्री कृष्ण गौशाला के 12वें स्थापना दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए गौभक्तों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में पंचायत एवं विकास मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। समारोह में पहुंचने पर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार व अन्य सभी अतिथियों का गौशाला के संस्थापक एवं सिवाह के सरपंच आर्य रणदीप कादियान, गौशाला के प्रधान रविंद्र कादियान, उपप्रधान मनोज गोयत, महासचिव राजबीर कादियान, कैशियर प्रवीन शर्मा व सह सचिव सोमदत शर्मा ने बुके देकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।
गौभक्तों ने सिवाह गौशाला में सहयोग राशि देकर आर्थिक मदद की, जिसमें सरपंच रणदीप कादियान ने 3.51 लाख रुपये, रविंद्र कादियान प्रधान ने 1.11 लाख, परिवार कादियान ने 1.21 लाख, राजू वाइन ठेकेदार ने 1.21 लाख, राजेश कादियान ने एक लाख व हरदीप सिंह ने यूएसए से एक लाख की राशि भेंट की।
पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि गौरक्षा करना हमारा फर्ज है और सभी लोगों को गौरक्षा करनी चाहिए। सरकार भी गौ सेवा के लिये अनेक काम कर रही है। समारोह में पहुंचने पर सभी लोगों का गौशाला के संस्थापक आर्य रणदीप कादियान व प्रधान रविंद्र कादियान ने आभार व्यक्त किया। समारोह का मंच संचालन कला प्राध्यापक प्रदीप मलिक व राजबीर कादियान ने किया।
इस अवसर पर जाट सभा रोहतक के प्रधान गुलाब सिंह, गौशाला महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश मलिक, परिवार कादियान, डा. संजय आंतिल, राजू ठेकेदार, राजेश कादियान, राहुल बुडशाम सरपंच, कुलबीर खर्ब, राजरूप पान्नू, रामपाल जागलान एसडीओ, हरदीप सांगवान, मेहताब सिंह, जयदीप उर्फ भोलू नंबरदार व जयकरण कादियान सहित बड़ी संख्या में गौभक्त मौजूद रहे।