सरकार बिना खर्ची, पर्ची मेरिट के आधार पर दे रही युवाओं को नौकरी : सुमन सैनी
हरियाणा राज्य बाल विकास परिषद की उपाध्यक्ष सुमन सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार द्वारा युवाओं को बिना खर्ची पर्ची के मेरिट के आधार पर नौकरी दी जा रही है। पढ़ाई करवाने के लिए भी हर वर्ग के लिए योजनाएं बनाकर लागू की हुई हैं। उन्होंने लाडवा विधानसभा के लोगों से अपील की कि वे अपने बच्चों को पढ़ाने के मामले में हमेशा आगे रहें। पढ़ाई के माध्यम से हर मुकाम पाना संभव है।
उपाध्यक्ष सुमन सैनी मंगलवार को पीडब्ल्यूडी रेस्टहाउस में आयोजित खुला दरबार में लाडवा विधानसभा के नागरिकों की समस्याओं को सुन रहीं थी। उन्होंने समस्याओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इससे पूर्व मंडल अध्यक्ष शिव गुप्ता ने पुष्प गुच्छ देकर उपाध्यक्ष सुमन सैनी का स्वागत किया।
उपाध्यक्ष सुमन सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह की सरकार ने प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत अन्य पिछड़े वर्ग, जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख रुपए सालाना तक है, उनके 9वीं व 10वीं कक्षा के छात्रों को 4,000 रुपए वार्षिक शैक्षणिक भत्ता दिया जाता है। उन्होंने कहा कि डॉ. अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के तहत पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए 8,000 रुपए वार्षिक तक की छात्रवृत्ति दी जाती है। प्रदेश में 1 लाख 80 हजार रुपए से कम वार्षिक आय वाले परिवारों के विद्यार्थियों की 12वीं कक्षा तक फीस माफ की गई है तथा मुफ्त पुस्तकें, वर्दी व लेखन सामग्री भी दी जाती है।
बरसात में मकान गिरने से प्रभावितों को 2.40 लाख के चेक सौंपे
हरियाणा राज्य बाल विकास परिषद की उपाध्यक्ष सुमन सैनी ने कहा कि बारिश और जलभराव से किसानों की फसलों व लोगों की संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के होते हुए किसानों और आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी तथा हर प्रभावित व्यक्ति को शीघ्र राहत पहुंचाई जा रही है। उपाध्यक्ष सुमन सैनी मंगलवार को लाडवा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हाल ही में आई बरसात में मकान गिरने से प्रभावित लाडवा के वार्ड 15 निवासी विजय कुमार व पवन कुमार को राहत उपायों के लिए तत्काल 2.40 लाख रुपये के चेक सौंपे। सरकार की ओर से प्रत्येक को 1.20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मुहैया करवाई गई। हरियाणा राज्य बाल विकास परिषद की उपाध्यक्ष सुमन सैनी ने कहा कि नुकसान की भरपाई के लिए सरकार ने ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला है। इस पोर्टल पर किसान अपनी खराब हुई फसलों का विवरण अपलोड कर सकते हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर तुषार सैनी, थाना प्रभारी जगदीश कुमार, नायब तहसील बलकार सिंह, नगर पालिका चेयरपर्सन साक्षी खुराना, मंडल अध्यक्ष शिव गुप्ता, मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, भाजपा नेता डा. गणेश दत्त, पूनम सैनी, मोनिका गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।