Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सरकार अंत्योदय की भावना से कर रही हर वर्ग का कल्याण : कृष्ण बेदी

कैबिनेट मंत्री ने कर्मगढ़ में 3 परियोजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घाटन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नरवाना, 6 जुलाई (निस) 

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि राज्य सरकार जनहितैषी है और अंत्योदय की भावाना से हर वर्ग का कल्याण कर रही है। ग्रामीण इलाकों में भी विकास कार्य करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी जाएगी। मंत्री कर्मगढ़ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित धन्यवादी दौरे में बतौर मुख्यातिथि ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। मंत्री ने 3 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। जिसमें 1.43 करोड़ से बनी गांव की फिरनी का उद्घाटन किया और 25 लाख से बनने वाली वाल्मीकि चौपाल, 13 लाख से बनने वाली मुस्लिम चौपाल का शिलान्यास किया। मंत्री के सम्मुख ग्राम पंचायत द्वारा कर्मगढ़ से लोन तक की सड़क बनाने व बस सेवा शुरू करवाने समेत कई मांगें रखीं। मंत्री ने मौके पर ही कर्मगढ़ से लोन तक की सड़क बनाने की घोषणा की। इसके निर्माण पर लगभग 1.54 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। ग्रामीणों द्वारा जो रखी मांगें का संबंधित विभागों द्वारा एस्टिमेट तैयार करवाया जाएगा। इन विकास कार्यों को करवाने के लिए लगभग 2 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। ग्राम पंचायत को गलियों, नालों व अन्य कार्य करवाने के लिए 25 लाख देने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि गांव के विकास को अमलीजामा पहनाने के लिए 6 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी। मौके पर नरवाना मंडल अध्यक्ष दिनेश गोयल, ईश्वर गोयल, राजेश शर्मा, हंसराज समैण, सुशील शास्त्री, तेजपाल शर्मा, मोहनलाल गर्ग, रिछपाल शर्मा, प्रमोद शर्मा, सुरेश पांचाल, भगवती प्रसाद बागड़ी, धर्मवीर बात्ता, अनिल शर्मा, पिरथी नम्बरदार, विशाल मिर्धा व सरपंच मुकेश देवी मौजूद रहीं।

Advertisement

नए बस स्टैंड, रेस्ट हाउस व फ्लाईओवर का जल्द होगा शिलान्यास

इसके बाद मंत्री बेदी ने एसडी महिला कॉलेज में आयोजित निशुल्क मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सर्वांगीण रूप से सुदृढ़ करने की ओर अग्रसर है। जल्द नरवाना विधानसभा क्षेत्र में नए बस स्टैंड, रेस्ट हाउस और हिसार रोड पर फ्लाईओवर का शिलान्यास किया जाएगा। पानी निकासी के लिए पाइपलाइन का उद्घाटन समेत कई परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाएगा।

Advertisement
×