गरीब-मध्यम वर्ग को चौतरफा महंगाई के बोझ तले कुचल रही सरकार : हुड्डा
पिछले साल दिसंबर 2024 में ही सरकार ने इस रेट में भारी बढ़ोतरी की थी। तब भी सरकार ने कई जगह तो कलेक्टर रेट में 250% तक बढ़ोत्तरी कर डाली थी। जबकि आम तौर पर यह बढ़ोत्तरी 5 से 10 प्रतिशत ही होती थी। लेकिन अब ये सरकार सरकार हर गली, मोहल्ले और गांव के हिसाब से अलग-अलग दरों में बढ़ोत्तरी कर रही है। हरियाणा के इतिहास में कभी भी इस तरह और इतनी भारी बढ़ोतरी कभी नहीं की गई। 8-9 महीने के भीतर ही दूसरी बार ऐसा फैसला लिया जाना बताता है कि सरकार को गरीब व मध्यम वर्ग की परेशानियों का कोई ख्याल नहीं है। बीजेपी उसे चौतरफा महंगाई के बोझ तले दबाकर कुचलना चाहती है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कलेक्टर रेट में बेतहाशा हुई बढ़ोतरी से जमीन के रेट आसमान छूएंगे और आम आदमी का अपनी जमीन व मकान खरीदने का सपना अब सपना ही बनकर रह जाएगा। बीजेपी का गरीब-मध्यम वर्ग विरोधी चेहरा उस वक्त भी देखने को मिला था, जब हुडा के प्लॉट्स का आवंटन नीलामी के आधार पर करने का फैसला लिया गया था। इसके चलते सेक्टर में प्लॉट्स के रेट रातों-रात छलांगे मारने लगे थे और गरीब व मध्यम वर्ग की पहुंच से बाहर हो गए थे।