सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए निरंतर कर रही काम : सुभाष बराला
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कुरुक्षेत्र से प्रदेशभर में नये और नवीनीकरण आंगनवाड़ी केंद्रों का शुभारम्भ किया। इसी कड़ी में जिला स्तरीय कार्यक्रम रतिया उपमंडल के गांव सहनाल में आयोजित हुआ, जहां राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत कर आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण किया। जिला फतेहाबाद में आज 10 नये आंगनवाड़ी केंद्रों का उद्घाटन और 97 आंगनवाड़ी केंद्रों के नवीनीकरण का कार्य पूरा हुआ। उद्घाटन में भूना खंड में बोस्ती और लहरिया, फतेहाबाद खंड की बस्ती भीमा व सौतर भट्टू, रतिया खंड की सहनाल, टोहाना खंड की आकांवाली व जमालपुर शेखां तथा भट्टू कलां की ढिंगसरा व ढाबी कलां शामिल हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद सुभाष बराला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश सरकार भारत के भविष्य और महिलाओं के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना ही उनकी सरकार का लक्ष्य है। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा कहते हैं कि देश की तरक्की में हमारी मातृशक्ति का विशेष योगदान है। इसी भावना से हरियाणा सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत नवंबर से 23 वर्ष से 60 वर्ष तक आयु की उन महिलाओं को, जिनके परिवार की आय एक लाख रुपए से कम है, 2100 रुपये मासिक राशि दी जाएगी। फतेहाबाद जिले में पहले चरण में लगभग 25 हजार महिलाएं इस योजना का लाभ लेंगी।
उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा के तहत 2 अक्तूबर महात्मा गांधी जयंती तक नागरिकों की सुविधाओं से जुड़े कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। आज भी प्रदेशभर में आंगनवाड़ी भवनों का लोकार्पण किया जा रहा है। सरकार का नारा है स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार। यदि घर की मां स्वस्थ है तो पूरा परिवार स्वस्थ रहता है और यही राष्ट्र की प्रगति की नींव है।
इस अवसर पर रतिया एसडीएम सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि सहनाल गांव को जो नई सौगात मिली है, इसके लिए वे सरकार और मुख्यातिथि का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर व सुपरवाइजर गांवों में जाकर बच्चों, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं तथा किशोरियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने के साथ-साथ सरकार की योजनाओं का लाभ भी पहुंचाएं।