दिव्यांगजनों के आत्मसम्मान व सशक्तिकरण को प्रतिबद्ध है सरकार: डॉ अरविंद शर्मा
रविवार को अग्रवाल सत्संग भवन परिसर में भारत विकास परिषद, गोहाना शाखा द्वारा लाला देवीचंद ग्रोवर नि:शुल्क कृत्रिम अंग निर्माणशाला दिव्यांग पुनर्वास एवं स्वास्थ्य केंद्र हिसार के सहयोग से नि:शुल्क दिव्यांग कृत्रिम अंग वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने 81 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग वितरित किए। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिव्यांगजनों के जीवन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से पिछले एक दशक में परिवर्तनकारी नीतियों और पहलों पर काम किया गया है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के साहस, उपलब्धियों और योगदान से देश मे उनके प्रति आमजन में निरंतर सम्मान की बढ़ोतरी हुई है।
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि पैरालंपिक में दिव्यांग एथलीटों की उपलब्धियों, शिक्षा, खेल एवं स्टॉर्टअप जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उनके योगदान पर देश गर्व महसूस करता है। उन्होंने विश्वास जताया कि वर्ष 2047 में जब भारत अपनी आजादी के 100 साल पूरे होने का जश्न मनाएगा, देश की दिव्यांग आबादी दुनिया के लिए प्रेरणा बनेगी। इसके लिए हमें मिलकर एक ऐसे समाज का निर्माण करना है, जहां कोई भी सपना और लक्ष्य असंभव न हो। तभी हम एक सच्चे समावेशी और विकसित भारत का निर्माण कर सकते हैं।
कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने भारत विकास परिषद द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की व उनके अभियान को गति देने के उद्देश्य से अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. ज्योत्स्ना, एसएमओ, गोहाना डॉ. संजय छिक्कारा, योगेश गोयल, ज्योति गोयल, संदीप बंसल, प्रमोद गुप्ता आदि भी मौजूद रहे।