मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सरकार छात्रों को स्वरोजगार में भी सक्षम बना रही : ढांडा

पंचकूला, 17 जनवरी (हप्र) शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि हरियाणा सरकार स्टार्टअप के माध्यम से छात्रों को शिक्षित करने के साथ-साथ स्वरोजगार में भी सक्षम बनाना के लिए प्रयासरत है ताकि युवा देश की प्रगति में अहम भूमिका...
Advertisement

पंचकूला, 17 जनवरी (हप्र)

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि हरियाणा सरकार स्टार्टअप के माध्यम से छात्रों को शिक्षित करने के साथ-साथ स्वरोजगार में भी सक्षम बनाना के लिए प्रयासरत है ताकि युवा देश की प्रगति में अहम भूमिका निभा सकें। शिक्षा मंत्री स्टार्टअप दिवस के अवसर पर युवाओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार और व्यावसायिक शिक्षा की किसी भी राज्य और देश की प्रगति में अहम भूमिका निभाता है। इसी के मद्देनजर शिक्षा विभाग व्यावसायिक शिक्षा के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि हरियाणा में 2012-13 से अब तक व्यावसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम राज्य के 1381 स्कूलों में चलाया जा रहा है। वर्तमान में लगभग 2868 छात्रों को स्टार्टअप के माध्यम से रोजगार भी दिलवाया जा चुका है। इसके अलावा 1020 छात्रों को स्वरोजगार भी सुलभ हुआ है। शिक्षा मंत्री श्री ढांडा ने कहा कि छात्रों की उधमशीलता को परखने और प्रोत्साहन देने के लिए कुशल बिजनेस चैलेंज नामक एक प्रतियोगिता शुरू की गई।

Advertisement

Advertisement
Show comments