सरकार ने बिजली दरें 4 गुना बढ़ा जनता की कमर तोड़ी : जयपाल
शाहाबाद मारकंडा, 24 जून (निस)
कुरूक्षेत्र के इनेलो जिलाध्यक्ष जयपाल चढ़ूनी ने कहा कि भाजपा सरकार ने बिजली दरों में चार गुना बढ़ोतरी करके जनता की कमर तोड़ने का काम किया है। सरकार बेरोजगारी के लिए भर्ती निकालती है और फिर उसे रद्द कर देती है जो बेरोजगारों के साथ भद्दा मजाक है। शाहाबाद नशा, चोरी व अपराध का हब बनता जा रहा है जो चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि कई गन्ना किसानों का तो अब तक भुगतान तक नहीं हुआ। सूरजमुखी का उठान नहीं हो रहा है। स्थिति तो यह है कि न यूरिया है और न डीएपी। नकली दवाइयां व पैस्टसाइड धड़ल्ले से बिक रहे हैं और सरकार आंखें मूंदे बैठी है।
चढ़ूनी ने कहा कि शाहाबाद के विधायक व भाजपा इस क्षेत्र को लेकर श्वेतपत्र जारी करे कि बीते 8 मास में क्षेत्र में क्या विकास हुआ। सरकार ने कहा था कि 15 जून तक सड़कें गड्ढामुक्त कर दी जाएंगी, लेकिन चढ़ूनी-ढोलामाजरा की ढाई किमी सड़क अभी जर्जर, जिसमें जगह-जगह गड्ढे हैं। चढ़ूनी, अटवान, ढोलामाजरा, त्यौड़ा-त्यौड़ी में कोई बस सुविधा नहीं है। उन्होंने कहा कि इनेलो अब मूकदर्शक नहीं रहेगी, बड़े विपक्षी दल के नाते अपनी भूमिका निभाएंगे।