चंडीगढ़, 20 जून (ट्रिन्यू)
हिसार स्थित हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में पिछले कुछ दिनों से चल रहे छात्र आंदोलन का हल निकालने के लिए राज्य सरकार ने चार सदस्यों की कमेटी गठित की है। यह कमेटी छात्रों व विश्वविद्यालय प्रशासन से बातचीत करके विवाद का समाधान करेगी।
पिछले सप्ताह एचएयू में छात्रों व सुरक्षा कर्मियों के बीच विवाद हो गया था। इस विवाद में कई छात्रों व सुरक्षा कर्मियों को चोटें आई थी। उसके बाद विद्यार्थी एचएयू के चार नंबर गेट पर धरना दिए बैठे हैं।
धरने के दौरान विभिन्न राजनीतिक दल व किसान संगठन मौके पर आकर छात्रों को समर्थन देकर सरकार व विश्वविद्यालय प्रशासन को कोस रहे हैं। कई विपक्षी दलों के नेता हिसार में जाकर छात्र आंदोलन को समर्थन कर चुके हैं। इस बीच शुक्रवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों से संवाद के लिए 4 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।
इस कमेटी में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी और नलवा से विधायक रणधीर पनिहार को शामिल किया है। यह कमेटी छात्रों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनेगी और उचित समाधान सुनिश्चित करेगी। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि हरियाणा सरकार युवाओं व छात्रों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।