Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सरकार ने नहीं भेजा नये नामों का पैनल, रिटायरमेंट तक कपूर बने रहेंगे डीजीपी

आयोग को नामों का पैनल भेजने की अवधि हो चुकी पूरी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हरियाणा में अब नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नहीं बदले जाएंगे। नए डीजीपी के लिए हरियाणा सरकार की ओर से केंद्रीय लोक सेवा आयोग को कोई पैनल नहीं भेजा गया है। ऐसे में 1990 बैच के आइपीएस अधिकारी शत्रुजीत कपूर हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बने रहेंगे। अब वह अपने सेवाकाल यानी 31 अक्तूबर, 2026 तक इस पद पर बने रह सकते हैं। इस बारे में हरियाणा सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को सूचित कर दिया है। 15 अगस्त 2023 को कपूर को जब राज्य का पुलिस महानिदेशक बनाया गया था। इससे पहले मनोहर लाल ने कपूर को बिजली निगमों का चेयरमैन भी लगाया था। बिजली वितरण निगम के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के अलावा कपूर एंटी करप्शन ब्यूरो के महानिदेशक व सीआइडी प्रमुख भी रहे हैं।

6 माह में डीजी रैंक के चार आईपीएस होंगे रिटायर्ड

Advertisement

इस पूरे घटनाक्रम से कई आईपीएस अफसरों को झटका लगा है। खास बात यह है कि डीजीपी बनने की ईच्छा रखने वाले डीजी रैंक के 4 अफसर अगले 6 महीने में सेवानिवृत्त हो जाएंगे। इनमें 1988 बैच के मनोज यादव 31 जुलाई को रिटायर होंगे। 1989 बैच के डीजी जेल मोहम्मद अकील 31 दिसंबर, 1991 बैच के डीजी होमगार्ड आलोक कुमार राय 30 सितंबर और 1992 बैच के पुलिस आवास निगम के एमडी ओपी सिंह 31 दिसंबर को रिटायर हो जाएंगे। डीजी रैंक के इन चारों आइपीएस के रिटायर होने के बाद एडीजीपी रैंक के चार आइपीएस को डीजी रैंक में प्रमोट होने का अवर मिलेगा। एंटी करप्शन ब्यूरो के मुखिया 1993 बैच के आलोक मित्तल व एएस चावला तथा 1994 बैच के नवदीप विर्क और कला रामचंद्रन इनमें शामिल हैं।

Advertisement
×