पीएम मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य : जगमोहन आनंद
करनाल, 11 जून (हप्र)
विधायक जगमोहन आनंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 साल संकल्प से सिद्धि तक के उपलक्ष में होने वाले आगामी कार्यक्रमों को लेकर स्थानीय कर्ण कमल कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक ली और पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश को वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में वस्तुओं और सेवाओं में $825 बिलियन डॉलर का रिकॉर्ड निर्यात दर्ज किया गया है। विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम के तहत संसद व विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। पहली बार महिलाओं को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में प्रवेश का रास्ता बनाया है। वर्ल्ड मास्टर गेम्स-2025 में भारतीय वायु सेना से सेवानिवृत्त करनाल के राजेश कुमार खन्ना के 50+ आयु वर्ग में 4 गुणा 400 रिले रेस में कांस्य पदक जीतने पर विधायक ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि राजेश ने यह पदक जीतकर करनाल का नाम पूरे देश में रोशन किया है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता ताइवान में 17 से 30 मई तक आयोजित हुई थी, जिसमें विश्वभर के 109 देशों से लगभग 25,000 खिलाड़ियों ने भाग लिया। यह आयोजन ओलंपिक की ही भांति हर चार वर्ष में होता है।
जन समस्याएं सुनीं, मौके पर दिए समाधान के निर्देश
विधायक जगमोहन आनंद ने कर्ण कमल कार्यालय में आमजन की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही अधिकारियों को फोन पर समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति अपनी समस्या लेकर उनके पास आए, वह लिखित में लेकर आए। उस शिकायत पर साफ-साफ संबंधित व्यक्ति का पता और मोबाइल नंबर अवश्य हो, ताकि आसानी से संपर्क किया जा सके। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का हर दिन फॉलोअप लिया जाता है, इस कार्य के लिए उनके सेक्टर-13 स्थित कैंप कार्यालय पर कर्मचारी लगाए गए हैं, जो विभागों से जानकारी लेते हैं। विधायक ने कहा कि शहर में बिजली की कोई किल्लत नहीं है। बिजली समस्या को तय समय सीमा में ठीक किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से अपील की कि घरों में एसी का तापमान 20 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रखें, ताकि पर्यावरण को नुकसान न हो। मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रवीन लाठर, भाजपा नेता तरलोचन सिंह मौजूद रहे।