छात्राओं ने अभिभावकों संग अड्डे पर किया प्रदर्शन, बस चालू करने की मांग की
पानीपत 14 जून (हप्र)
सनौली खुर्द ब्लाॅक के गांव कुराड, धनसोली व सनौली कलां की लड़कियों के लिए पानीपत शहर में स्कूल, कॉलेज व कोचिंग सेंटर आने-जाने के लिए रोडवेज द्वारा अलग से बस चलाई हुई थी, लेकिन ये बस करीब 6 माह से बंद है और इन तीनों गांवों की छात्राओं को शहर में आने-जाने के लिये भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। छात्राओं ने शनिवार सुबह अभिभावकों के साथ मिलकर गांव कुराड़ के अड्डे पर रोष प्रदर्शन किया और बस को दोबारा से चालू करने की मांग की। उन्होंने बताया कि अब सिर्फ एक बस आ रही है, इसमें लड़के-लड़कियों की बहुत भीड़ होती है। जिस कारण छात्राओं को मजबूरन ऑटो में जाना पड़ता है।
समाजसेवी कपिल देशवाल के नेतृत्व में अभिभावक शनिवार सुबह सरपंच प्रतिनिधि टिंकू देशवाल से मिले और छात्राओं की बस फिर चालू करवाने की मांग की। टिंकू देशवाल ने आश्वासन दिया कि वे लेकर विधायक मनमोहन भड़ाना व रोडवेज के पानीपत डिपो के जीएम विक्रम कम्बोज मिलकर समाधान करवाने का प्रयास करेंगे। प्रदर्शन में जगबीर, मुकेश मास्टर, रवींद्र शास्त्री धनसोली, राजेंद्र देशवाल, बलिंद्र और छात्राएं नेहा, सुमन, पिंकी, रेखा, मंजू, बबली, ममता, रजनी व कोमल शामिल रहे।