मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गांव जैतपुरा में डिस्पेंसरी का शिलान्यास पट्ट उखाड़ा

कई गांवों के सरपंचों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप की कार्रवाई की मांग
अम्बाला शहर में सोमवार को कई गांवों के सरपंच नगराधीश को ज्ञापन सौंपते हुए।-हप्र
Advertisement

कुछ अधिकारियों के कहने पर गांव जैतपुरा में डिस्पेंसरी के निर्माण के लिये पूर्व मंत्री असीम गोयल द्वारा लगाए गए शिलान्यास पत्थर को जबरदस्ती व सीनाजोरी से तोड़ने व सरपंच ग्राम पंचायत बलविन्दर सिंह के साथ मारपीट करने का मामला उपायुक्त के दरबार में पहुंचा हे। इसको लेकर कई सरपंचों ने उपायुक्त को शिकायत सौंप कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

Advertisement

इस मामले को लेकर गांव बालापुर के सरपंच शिव कुमार की अध्यक्षता में जैतपुरा सरपंच बलविंदर सिंह, कलावड़ सरपंच सुखविंदर, धूरखड़ा सरपंच पति गुरमीत सिंह के साथ कई दर्जन मौजिज लोगों ने यह शिकायत पत्र नगराधीश अभिषेक गर्ग को सौंपा। उन्होंने जैतपुरा के जस्तार सिंह पुत्र प्रीतम सिंह, पवनदीप पुत्र हरदेव, कर्मवीर पुत्र इकबाल, संदीप पुत्र लज्जा राम, सोनू पुत्र लाभ सिंह वगैरा पर प्रशासन के कहने पर असीम गोयल नन्योला द्वारा 5 मार्च, 2024 को लगाए गए शिलान्यास पत्थर को तोड़ने का आरोप लगाया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि गांव जैतपुरा में ग्राम पंचायत को बिना सूचित किये कुछ अधिकारी एक गाड़ी में सवार होकर गांव में पहुंचे थे। उन्होंने आरोपियों से उपरोक्त शिलान्यास को जबरदस्ती व सीनाजोरी से गैरकानूनी तौर पर तुड़वा दिया। जब सरपंच बलविन्दर सिंह ने आरोपियों को शिलान्यास तोड़ने से मना किया तो आरोपियों ने प्रशासन की मौजूदगी में, उनके कहने पर सारेआम शिलान्यास को जबरदस्ती तोड़कर अपने घर में रख लिया और सरपंच बलविन्दर सिंह के साथ मारपीट भी की।

Advertisement
Show comments