Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गांव जैतपुरा में डिस्पेंसरी का शिलान्यास पट्ट उखाड़ा

कई गांवों के सरपंचों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप की कार्रवाई की मांग

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अम्बाला शहर में सोमवार को कई गांवों के सरपंच नगराधीश को ज्ञापन सौंपते हुए।-हप्र
Advertisement

कुछ अधिकारियों के कहने पर गांव जैतपुरा में डिस्पेंसरी के निर्माण के लिये पूर्व मंत्री असीम गोयल द्वारा लगाए गए शिलान्यास पत्थर को जबरदस्ती व सीनाजोरी से तोड़ने व सरपंच ग्राम पंचायत बलविन्दर सिंह के साथ मारपीट करने का मामला उपायुक्त के दरबार में पहुंचा हे। इसको लेकर कई सरपंचों ने उपायुक्त को शिकायत सौंप कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

Advertisement

इस मामले को लेकर गांव बालापुर के सरपंच शिव कुमार की अध्यक्षता में जैतपुरा सरपंच बलविंदर सिंह, कलावड़ सरपंच सुखविंदर, धूरखड़ा सरपंच पति गुरमीत सिंह के साथ कई दर्जन मौजिज लोगों ने यह शिकायत पत्र नगराधीश अभिषेक गर्ग को सौंपा। उन्होंने जैतपुरा के जस्तार सिंह पुत्र प्रीतम सिंह, पवनदीप पुत्र हरदेव, कर्मवीर पुत्र इकबाल, संदीप पुत्र लज्जा राम, सोनू पुत्र लाभ सिंह वगैरा पर प्रशासन के कहने पर असीम गोयल नन्योला द्वारा 5 मार्च, 2024 को लगाए गए शिलान्यास पत्थर को तोड़ने का आरोप लगाया है।

Advertisement

उन्होंने आरोप लगाया कि गांव जैतपुरा में ग्राम पंचायत को बिना सूचित किये कुछ अधिकारी एक गाड़ी में सवार होकर गांव में पहुंचे थे। उन्होंने आरोपियों से उपरोक्त शिलान्यास को जबरदस्ती व सीनाजोरी से गैरकानूनी तौर पर तुड़वा दिया। जब सरपंच बलविन्दर सिंह ने आरोपियों को शिलान्यास तोड़ने से मना किया तो आरोपियों ने प्रशासन की मौजूदगी में, उनके कहने पर सारेआम शिलान्यास को जबरदस्ती तोड़कर अपने घर में रख लिया और सरपंच बलविन्दर सिंह के साथ मारपीट भी की।

Advertisement
×