श्रीराम शौर्य यात्रा का विशेष आकर्षण होगा अयोध्या मंदिर का स्वरूप : राजीव जैन
सोनीपत, 17 जनवरी (हप्र)
अयोध्या में मंदिर उद्घाटन का उत्सव शहर में धूमधाम से मनाने की तैयारियां चल रही हैं। शहर में 21 जनवरी को निकाली जाने वाली श्रीराम शौर्य एवं उत्सव यात्रा में अयोध्या मंदिर का लकड़ी से तैयार करवाया गया 6 फुटा स्वरूप आकर्षण का केंद्र रहेगा।
मंदिर को फैज बाजार निवासी सुरजीत ने 25 दिन की मेहनत से तैयार किया है। कारीगर सुरजीत ने बताया कि अयोध्या मंदिर के स्वरूप के निर्माण में लकड़ी का इस्तेमाल किया गया है। 22 जनवरी को सब लोग अयोध्या नहीं जा सकते, इसलिए मंदिर के स्वरूप के दर्शन करने की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालु मंदिर एवं श्री राम की प्रतिमा पर पुष्प वर्षा करके अपने श्रद्धा के भाव प्रकट कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं भाजपा नेता राजीव जैन ने मंदिर स्वरूप के चित्र (फोटो) के बारे में बताया कि इसे रथनुमा वाहन पर सवार किया जायेगा और मंदिर में प्रवेश करते हुए प्रभु श्री राम की प्रतिमा रहेगी।
भाजपा नेता राजीव जैन ने बताया कि श्रीराम शौर्य यात्रा को भव्य बनाने और स्वागत करने वाले लोगों के सुझाव लगातार मिल रहे हैं। उन्होंने सभी बाजारों के प्रधानों से अपील की है कि वे सभी बाजारों को दिवाली की तरह रोशनी करें और राम प्रतीक झंडों से सजाएं।