Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

वन विभाग की टीम ने खैर की लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा

वन विभाग छछरौली की टीम ने जगाधरी में खैर का एक डिपो को पकड़ने में सफलता हासिल की है। टीम ने मौके से खैर की लकड़ी से भरा एक ट्रक, तीन सप्लेंडर मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन व एक तुलाई...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जगाधरी में वन विभाग की टीम द्वारा पकड़ा गया खैर की लकड़ी से लदा ट्रक।-हप्र
Advertisement

वन विभाग छछरौली की टीम ने जगाधरी में खैर का एक डिपो को पकड़ने में सफलता हासिल की है। टीम ने मौके से खैर की लकड़ी से भरा एक ट्रक, तीन सप्लेंडर मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन व एक तुलाई कांटा भी बरामद किया है। जानकारी के अनुसार ट्रक में 240 पीस खैर के बरामद हुए हैं। वन स्टाफ की रेड के दौरान ट्रक में लकड़ी लाद रहे आरोपी मौके से फरार हो गए। वन विभाग ने पुलिस में शिकायत देकर एफआईआर दर्ज करने को कहा है।

Advertisement

पुलिस को दी शिकायत में डारपुर बीट के इंचार्ज वन रक्षक राजिंद्र सिंह ने बताया कि वह रात को अपने साथी वन रक्षक छबीलदास के साथ डारपुर जंगल में गश्त पर थे। गश्त के दौरान अचानक सूचना मिली कि चिक्कन, जाटांवाला व डारपुर में कुछ दिन पहले चोरी से पेड़ काटे गए थे। उनकी लकड़ी को एक गाड़ी में लाद कर जाटांवाला का एक तस्कर जड़ौदा-गुलाबनगर पावरहाउस के नजदीक खैर डिपो में ले जाएगा। राजिंंद्र ने इसकी सूचना संजीव कुमार,डिप्टी रेंजर छछरौली ब्लाक, फारेस्ट गार्ड सुरेंद्र के अलावा, साढौरा रेंज के गार्ड संदीप सैनी को दी। सूचना के स्थान पर जब टीम पहुंची तो वहां से एक हिमाचल नंबर की गाड़ी निकल रही थी, जब उस गाड़ी का पीछा किया तो शहर के ट्रैफिक में वह अचानक गायब हो गई।

फारेस्ट टीम दोबारा से उस गली में पहुंची, जहां से वह गाड़ी निकल रही थी। उस इलाके की खोजबीन की तो वहां एक गली में पुराने भवन के नजदीक खैर के टुकड़े पाए गए। वहीं, एक घर में खड़े ट्रक में छह-सात लोग खैर को लाद रहे थे। फारेस्ट स्टाफ को देखकर ट्रक में खैर की लकड़ी को लाद रहे लोग तुरंत मौके से फरार हो गए। मौके से खैर से भरा एक ट्रक, तीन मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन व एक तुलाई कांटा बरामद हुआ। छानबीन के दौरान ट्रक पानीपत के किसी व्यकित के नाम रजिस्टर्ड मिला है। ट्रक से खैर के 240 टुकड़े बरामद हुए जिनका वजन 60 से 70 क्विंटल बताया जाता है। वन विभाग ने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी है। थाना शहर जगाधरी पुलिस ने नसीम व करीब आधा दर्जन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement
×