Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

शाहाबाद में स्थापित होगी सहकारी क्षेत्र की पहली सूरजमुखी तेल मिल

अजराना कलां में मार्केटिंग बोर्ड की जमीन खरीद के लिए 8.50 करोड़ मंजूर
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अरविंद शर्मा
Advertisement
अब प्रदेश में सहकारी क्षेत्र की पहली सूरजमुखी तेल मिल कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में स्थापित होगी। इसके लिए सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ़ अरविंद शर्मा ने शाहाबाद से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव अजराना कलां में 8.97 एकड जमीन खरीद के लिए साढ़े 8 करोड़ की राशि को मंजूरी प्रदान की है। जमीन खरीद की प्रक्रिया को पूरी करने के साथ-साथ मिल स्थापना को लेकर आगामी प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी।

सहकारिता मंत्री ने शुक्रवार को यहां बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सूरजमुखी उत्पादकों को प्रोत्साहित करने व उनकी फसल की खरीद सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 21 नवंबर, 2024 को कुरुक्षेत्र जिला के शाहाबाद में सूरजमुखी तेल मिल स्थापित करने की घोषणा की थी। इसी कड़ी में अजराना कलां स्थित सबयार्ड के साथ 8.97 एकड़ जमीन खरीद के लिए साढ़े 8 करोड़ मंजूर किए हैं।

Advertisement

प्रदेश की पहली सहकारी क्षेत्र की सूरजमुखी तेल मिल की जमीन खरीद की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दे दिए गए हैं। सार्वजनिक-निजी भागीदारी तर्ज पर स्थापित होने वाली इस तेल मिल से कुरुक्षेत्र व आसपास के जिलों के सूरजमुखी उत्पादकों के साथ-साथ प्रदेश के लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा। अरविंद शर्मा ने कहा कि इसी तर्ज पर विभाग दक्षिण हरियाणा में भी सहकारी क्षेत्र की सरसों तेल मिल स्थापित करने जा रहा है।

विभागीय समिति को तीसरी जमीन पर मिली मंजूरी

यहां बता दें कि हैफेड द्वारा स्थापित की जाने वाली सूरजमुखी तेल मिल स्थापित करने के लिए उपयुक्त जमीन ढूंढ़ने के लिए जिला प्रबंधक हैफेड कुरुक्षेत्र, कार्यकारी अभियंता (मुख्यालय) हैफेड व जिला प्रशासन के प्रतिनिधि की समिति गठित की गई थी। समिति द्वारा सबसे पहले गांव डीग में जमीन की तलाश की गई थी। लेकिन ग्रामीणों द्वारा सहमति नहीं बनने के चलते बिहोली गांव में जमीन देखी गई। इसपर भी कोई सहमति नहीं बनी तो कमेटी ने अजराना कलां में मार्केट कमेटी के सबयार्ड के पास उपयुक्त जमीन तलाशी, जिसको खरीदने की मंजूरी सहकारिता मंत्री शर्मा द्वारा दी गई है।

Advertisement
×