Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

संविधान को बचाने के लिए लड़ाई जारी रहेगी: दीपेन्द्र हुड्डा

रेवाड़ी में वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत किया विरोध प्रदर्शन

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रेवाड़ी में 'वोट चोर गद्दी छोड़' अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता। -हप्र
Advertisement
कांग्रेस के 'वोट चोर गद्दी छोड़' अभियान के तहत पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शनिवार को एआईसीसी सचिव और पूर्व विधायक चिरंजीव राव के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, एआईसीसी सचिव जितेन्द्र बघेल मौजूद रहे।

नगर के राजीव गांधी चौक पर आयोजित जनसभा में दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश के चुनावों में एग्जिट पोल कांग्रेस की प्रचंड जीत का संकेत दे रहे थे और बैलेट पेपर की शुरुआती गणना में कांग्रेस 73 सीटों पर आगे थी। पिछले पांच विधानसभा चुनावों में बैलेट पेपर ने हमेशा अंतिम परिणाम की दिशा तय की है। लेकिन इस बार पहली बार ऐसा हुआ कि बैलेट में कांग्रेस आगे होने के बावजूद सरकार भाजपा की बना दी गई। उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर एक ही घर में 500-500 वोट बनाए गए।

Advertisement

लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बीच लाखों वोट काटे और बढ़ाए गए। उन्होंने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त भाजपा के पन्ना प्रमुख के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी के मतगणना से पहले दिए बयान पर सवाल उठाया कि जब उनसे जीत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जनता के समर्थन का हवाला देने के बजाय कहा कि सारा इंतजाम हो चुका है, हम ही जीतेंगे। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा पिछले 11 साल से बेरोजगारी में नंबर वन है, जो भाजपा सरकार की विफलता को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि इस लड़ाई को अब जनता के साथ मिलकर और मजबूत करना है। 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल रैली आयोजित की जाएगी, जिसमें हरियाणा और देशभर से कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

Advertisement

प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा में वोट चोरी कोई मामूली घटना नहीं, बल्कि एक सुनियोजित साजिश थी। मतगणना के दौरान 99 प्रतिशत ईवीएम की बैटरी फुल दिखाई देना अपने आप में एक बड़ा सवाल खड़ा करता है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में लगभग 25 लाख वोट चोरी हुई। कांग्रेस पार्टी इस मामले को अदालत में लेकर गई है। लेकिन राहुल गांधी ने स्पष्ट कहा है कि असली न्याय जनता की अदालत में होगा और संविधान को बचाने के लिए यह लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि बावल में 47000, कोसली में 53000 और रेवाड़ी में लगभग 42000 वोट चोरी के स्पष्ट प्रमाण सामने आए हैं।

पूर्व विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि रेवाड़ी में भी बड़े पैमाने पर वोट चोरी हुई और कई बूथों पर सीसीटीवी कैमरे मतदान के समय बंद कर दिए गए, जिससे पूरी प्रक्रिया की पारदर्शिता संदिग्ध हो गई। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी इलाकों तक मतदाता सूची में फर्जी वोट जोड़े गए और वास्तविक मतदाताओं के नाम हटाए गए। उन्होंने स्थानीय मुद्दों को लेकर कहा कि भाजपा शासन में सरकारी संपत्तियों पर अवैध कब्जोंं में भारी बढ़ोतरी हुई है।

इस मौके पर पूर्व मंत्री जगदीश यादव, पूर्व मंत्री डा. एम.एल. रंगा, पूर्व मंत्री जसवंत सिंह बावल, ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुभाष छावड़ी, शहरी जिला अध्यक्ष प्रवीण चौधरी, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता वेद प्रकाश विद्रोही, महिला जिला अध्यक्ष सीमा धमीजा, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष दीपिका यादव, ओबीसी विभाग के शहरी जिला अध्यक्ष बीर सिंह प्रजापत, धर्मवीर सिंह, रमेश ठेकेदार, अविनाश यादव, के.के. सक्सेना, लवली यादव, महेंद्र छाबड़ा, रामफल कोसलिया, ओमप्रकाश डाबला, दीवान सिंह चौहान, हरीश सैनी, जिला कोऑर्डिनेटर रघुबीर भारद्वाज, देवकीनंदन, एडवोकेट नरेश यादव, अभिषेक एडवोकेट, निखिल भारद्वाज, हंसराज चौधरी, पूर्व सरपंच अशोक यादव, बीडी शर्मा, नीलम भगवाडिय़ा, शकुंतला भांडोरिया, कृष्ण लखेरा, सरोज भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
×