मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दिवंगत आईपीएस के परिवार को मिलेगा न्याय : डॉ . अरविंद शर्मा

परिवार से मिले कैबिनेट मंत्री
कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा
Advertisement
हरियाणा के सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ़ अरविंद शर्मा ने दिवंगत आईपीएस वाई पूरन कुमार की धर्मपत्नी आईएएस अधिकारी अमनीत पी़ कुमार से मुलाकात करते हुए शोक संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह घटनाक्रम दुर्भाग्यपूर्ण था। इस मामले की निष्पक्ष जांच होगी और दिवंगत आईपीएस परिवार को न्याय मिलेगा।

मंगलवार शाम सहकारिता मंत्री डॉ़ अरविंद शर्मा आईएएस अधिकारी अमनीत पी़ कुमार के आवास पर पहुंचे। उन्होंने दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के आकस्मिक निधन पर शोक जताया। कैबिनेट मंत्री ने आईएएस अधिकारी अमनीत पी कुमार से पूरे घटनाक्रम को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का इस मामले में रुख स्पष्ट है कि पीड़ित परिवार को न्याय मिले।

Advertisement

चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के निर्देशानुसार एसआईटी हरियाणा पुलिस के समन्वय के साथ अपनी जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होगी और परिवार को न्याय मिलेगा। उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि पूरी सरकार आपके साथ खड़ी है, एसआईटी मामले की हर पहलू की जांच कर रही है। कैबिनेट मंत्री ने साफ किया कि पूरे मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होगा, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, सरकार मामले को लेकर पूरी गंभीर है।

 

 

Advertisement
Show comments