दिवंगत आईपीएस के परिवार को मिलेगा न्याय : डॉ . अरविंद शर्मा
मंगलवार शाम सहकारिता मंत्री डॉ़ अरविंद शर्मा आईएएस अधिकारी अमनीत पी़ कुमार के आवास पर पहुंचे। उन्होंने दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के आकस्मिक निधन पर शोक जताया। कैबिनेट मंत्री ने आईएएस अधिकारी अमनीत पी कुमार से पूरे घटनाक्रम को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का इस मामले में रुख स्पष्ट है कि पीड़ित परिवार को न्याय मिले।
चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के निर्देशानुसार एसआईटी हरियाणा पुलिस के समन्वय के साथ अपनी जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होगी और परिवार को न्याय मिलेगा। उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि पूरी सरकार आपके साथ खड़ी है, एसआईटी मामले की हर पहलू की जांच कर रही है। कैबिनेट मंत्री ने साफ किया कि पूरे मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होगा, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, सरकार मामले को लेकर पूरी गंभीर है।
