मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

वोट डालने गया था परिवार, चोर घर से ले उड़े 10 लाख के गहने

रेवाड़ी, 26 मई (हप्र) धारूहेड़ा की नीलगिरी कॉलोनी से वोट डालने के लिए नारनौल गए परिवार के घर का ताला तोड़कर चोर लगभग 10 लाख के गहने व कुछ नकदी चोरी कर ले गए। बताया जा रहा है कि 6...
Advertisement

रेवाड़ी, 26 मई (हप्र)

धारूहेड़ा की नीलगिरी कॉलोनी से वोट डालने के लिए नारनौल गए परिवार के घर का ताला तोड़कर चोर लगभग 10 लाख के गहने व कुछ नकदी चोरी कर ले गए। बताया जा रहा है कि 6 माह पूर्व लड़के की शादी हुई थी। शादी के गहने घर पर ही रखे हुए थे। समाचारों के अनुसार नीलगिरी कॉलोनी के रामकिशन ने बताया कि उनका पैतृक गांव जिला महेन्द्रगढ़ का गांव राताकलां है।

Advertisement

25 मई को लोकसभा चुनाव के दौरान वे मतदान करने के लिए वह और उसका पूरा परिवार राताकलां गया था। मतदान करने के बाद जब वे वापस लौटे तो घर के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। रामकिशन ने बताया कि उसका छोटा भाई प्रदीप उसके साथ ही रहता है। 6 माह पूर्व उसके बेटे की शादी हुई थी।

बहू के लिये बनवाये शादी के गहने घर में ही रखे हुए थे।

परिवार वालों के मुताबिक चुराये गये गहनों की कीमत लगभग 10 लाख रुपये है। घर का ताला तोड़कर चोर ये सभी गहने व हजारों रुपये चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement