मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘सीट छोड़ने वाले नेता से लिया जाए उपचुनाव का खर्चा’

चंडीगढ़, 24 जून (ट्रिन्यू) मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर मांग की है कि कोई भी सांसद या विधायक दो सीटों से चुनाव जीतता है तो एक सीट...
Advertisement

चंडीगढ़, 24 जून (ट्रिन्यू)

मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर मांग की है कि कोई भी सांसद या विधायक दो सीटों से चुनाव जीतता है तो एक सीट पर होने वाले उपचुनाव का खर्चा उसी नेता से वसूल किया जाए। इससे सरकार व आयोग पर पड़ने वाले अतिरिक्त खर्च को रोका जा सकेगा। वहीं, दो सीटों पर चुनाव लड़ने की प्रथा पर रोक लगेगी।

Advertisement

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में एक सीट पर प्रशासन का चुनाव करवाने का खर्च लगभग 5 से 7 करोड़ रुपये आता है। इसी प्रकार विभिन्न राजनीतिक दलों को भी इस चुनाव में प्रचार-प्रसार के लिए बड़ी धनराशि खर्च करनी पड़ती है। उदाहरण देते हुए जैन ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दो सीटों - रायबरेली और वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ा। अब अपनी मर्जी से वायनाड सीट छोड़ दी। इस सीट पर फिर से चुनाव होगा। इससे जनता को न चाहते हुए एक बार फिर से चुनाव का सामना करना पड़ेगा। कानून के मुताबिक सांसद की शपथ से पहले दो सीटों से चुनाव जीतने वाले सांसद या विधायक को एक सीट से इस्तीफा देना पड़ता है। उन्होंने कहा कि बार-बार आचार संहिता लगने के कारण उस क्षेत्र का विकास कार्य भी प्रभावित होता है।

Advertisement
Show comments