Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

साढ़े तीन सौ एकड़ में बनने वाले सरस्वती सरोवर की खुदाई का कार्य शुरू

हरियाणा, हिमाचल सीमा पर डैम के लिए वन विभाग से एनओसी मिलना बाकी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
यमुनानगर में सरस्वती सरोवर की खुदाई का शुभारंभ करते उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह। -हप्र
Advertisement

सुरेंद्र मेहता/ हप्र

यमुनानगर,18 फरवरी

Advertisement

रामपुर हेडियान, रामपुर कांबोयान व छलौर के बीच करीब साढ़े तीन सौ एकड़ पंचायती जमीन पर वाटर रिजर्वायर की खुदाई का काम मंगलवार से शुरू कर दिया गया। सरस्वती हेरीटेज विकास बोर्ड के डिप्टी चेयरमैन धुम्मन सिंह किरमिच ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत रूप से शुरू हो गया है। मुख्य प्रोजेक्ट सोमनदी में बैराज, हरियाणा-हिमाचल सीमा पर डैम जल्द ही बनाया जाएगा। बैराज की एक टेस्टिंग बाकी है, जिसकी सीएसएमआर के लिए वैज्ञानिक कार्य कर रहे हैं। करीब एक माह में टेस्टिंग क्लीयर होने के बाद डैम व बैराज का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।

डैम के लिए वन विभाग से एनओसी मिलना बाकी है। विभाग से अंतिम दौर की वार्ता चल रही है, जो शीघ्र ही क्लीयर हो जाएगी। इस प्रोजेक्ट को लेकर सीएम व हरियाणा सरकार पूरी तरह से गंभीर है। पहली सरकार में जितने टेस्ट होने थे वे पूरे हो चुके हैं। केंद्रीय एजेंसियां सीएसएमआर, जियोलॉजिकल सर्वें आफ इंडिया देख रही हैं। डैम का निर्माण होने से किसानों को फायदा होगा। क्षेत्र में बाढ़ से होने वाले नुकसान से बचा जा सकेगा।

एसई अरविंद कौशिक व एक्सईएन नितिन भट्ट ने बताया कि उनका प्रयास है कि जिले की नदियों का एक बूंद भी पानी वेस्ट नहीं जाने दिया जाए। प्रशासन का प्रयास है कि सभी नदियों का जल जिले के लोगों की पानी की जरूरतें पूरी करे। बेकार में बहने वाले पानी पर रोक लगा कर गिरते भूजल में सुधार किया जाएगा। इससे खेती बाड़ी से जुड़े लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।

विद्युत आयोग के सदस्य मुकेश गर्ग ने बताया कि दर्शन लाल जैन के प्रयास शीघ्र ही फलीभूत होंगे। उनका कहना है कि इस कार्य में सभी गांवों के किसान पूरा सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने रामपुर हेडियान, छलौर व रामपुर कांबोयान के सरपंच का पंचायती जमीन सरस्वती बोर्ड को देने पर आभार जताया। इस मौके पर सरपंच अमरजीत, चंद्रमोहन कटारिया, रिशीपाल जुड्डा, रमेश, रजनी बाला, केहर सिंह, पटवारी देवीचरण शर्मा, संजीव कुमार समेत अन्य गांववासी उपस्थित रहे।

Advertisement
×