Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गठबंधन सरकार की जनविरोधी नीतियों से पूरा प्रदेश त्रस्त : सैलजा

अजय मल्होत्रा/हप्र भिवानी, 21 अगस्त प्रॉपर्टी आईडी और परिवार पहचान पत्र की आड़ में जनता के साथ लूट के खिलाफ पूर्व सीएलपी नेता किरण चौधरी, कांग्रेस महासचिव व छत्तीसगढ़ की प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में सोमवार को कांग्रेेस के विरोध प्रदर्शन में मंचासीन कुमारी सैलजा, किरण चौधरी, श्रुति चौधरी व अन्य। -हप्र
Advertisement

अजय मल्होत्रा/हप्र

भिवानी, 21 अगस्त

Advertisement

प्रॉपर्टी आईडी और परिवार पहचान पत्र की आड़ में जनता के साथ लूट के खिलाफ पूर्व सीएलपी नेता किरण चौधरी, कांग्रेस महासचिव व छत्तीसगढ़ की प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुर्जर और सुरेश गुप्ता ने प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष श्रुति चौधरी की अध्यक्षता में किरोड़ीमल पार्क में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के उपरांत रोष प्रदर्शन में भाग लिया। कांग्रेस महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला कमर में चोट लगने से अस्पताल में भर्ती होने के कारण नहीं आ सके। उनके भाई सुदीप सुरजेवाला प्रदर्शन में शिरकत करने आये।

Advertisement

भारी संख्या में उमड़े कार्यकर्ताओं और भिवानीवासियों के साथ किरण चौधरी, कुमारी सैलजा व श्रुति चौधरी ने किरोड़ीमल पार्क से लघु सचिवालय तक पैदल मार्च करते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।

लघु सचिवालय के बाहर कुमारी सैलजा ने कहा कि आज पूरा हरियाणा गठबंधन सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त है। प्रॉपर्टी आईडी और परिवार पहचान पत्र ठीक करवाने के लिए भटक रहे लाखों लोगों के साथ कर्मचारी व किसानों के चल रहे दर्जनों जगह के धरने इस बात का सबूत हैं कि ये सरकार लोगों का विश्वास खो चुकी है।

पूर्व सांसद व प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारी अध्यक्ष श्रुति चौधरी ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि मणिपुर की घटना ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है और उस पर पीएम नरेंद्र मोदी की संवेदनहीनता ने मानवता को झकझोर दिया है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुर्जर, सुरेश गुप्ता, पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा, पूर्व मंत्री सुभाष बत्रा ने भी विचार रखे।

इस मौके पर विधायक प्रदीप चौधरी, विधायक शमशेर गोगी, विधायक रेणु बाला, पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, अमर सिंह हालुवासिया, कृष्ण लेघां, देवराज महता, रामप्रताप शर्मा, परमजीत सिंह मड‍्डू, प्रदीप कौशिक, मीनू अग्रवाल, सविता मान, दीपेश सारसर, अशोक ढोला, अजीत फोगाट, अमन तंवर राघव, ओम प्रकाश देवराला, सत्येंद्र मोर, पूर्व विधायक रणधीर सिंह धीरा, पूर्व विधायक बुटा सिंह, भूपेन्द्र गंगवा, राव कमलवीर, पंकज पुनिया, संदीप बेरवाल मौजूद रहे। महेंद्रगढ़ से विस चुनाव लड़ चुके व जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन राम सिंह, जजपा से डॉ. कैलाश सैनी, पवन यादव ने कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की।

‘प्रॉपर्टी आईडी के नाम पर चहेतों को दिया लूट का ठेका’

पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने कहा कि सरकार ने प्रॉपर्टी आईडी के नाम पर लूट का ठेका अपने चहेतों को दिया हुआ है और वे बेदर्दी से लोगों को ठग रहे हैं। भ्रष्टाचार चरम पर है। प्रदेश के 88 शहरों (11 नगर निगम, 23 नगर परिषद व 54 नगर पालिकाओं) में 1 करोड़ से अधिक लोग अपनी प्रॉपर्टी आईडी सही कराने के लिए महीनों से दलालों के हाथ लुट रहे हैं।

Advertisement
×