मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

टेंडर रद्द करने की मांग को लेकर कर्मचारियों ने दिया धरना

अधिकारियों ने रद्द करने का दिया आश्वासन
फतेहाबाद जनस्वास्थ्य कार्यालय में कर्मचारी संगठन धरना, प्रदर्शन करते हुए। -हप्र
Advertisement

फतेहाबाद के मुख्य जलघर को ठेके पर देने के विरोध में हरियाणा गवर्नमेंट मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन ने एक्सईएन कार्यालय के समक्ष धरना, प्रदर्शन किया गया। शाखा प्रधान और राज्य उपाध्यक्ष धर्मपाल दरियापुर की अध्यक्षता में आयोजित धरने का संचालन सचिव राणा पंवार ने किया। धरने पर बैठे कर्मचारियों को यूनियन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने संबोधित किया।

Advertisement

जनस्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सुपरिटेंडेंट मुकेश कुमार और असिस्टेंट सोमबीर ने धरनास्थल पर ही यूनियन नेताओं से बातचीत करते हुए अधिकारियों की तरफ से पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि एक्सईएन स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण आज अवकाश पर हैं। इस पर यूनियन के नेताओं द्वारा सहमति जताने पर एसडीओ के साथ बैठक हुई। बैठक के बाद धर्मपाल दरियापुर ने बताया कि अधिकारियों द्वारा टेंडर रद्द करने का आश्वासन दिया गया है तथा अन्य मांगों को पूरा करने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि अगर अधिकारी अपनी बात से पीछे हटते हैं तो मंच को फिर से धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

इससे पूर्व धरने को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अपने चहेते ठेकेदारों को खुश करने और अपनी जेबों को भरने को लेकर अधिकारी ठेका प्रथा को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 12 सालों से विभाग के कर्मचारी जिस काम को बखूबी कर रहे हैं, उसी काम को करोड़ों के ठेके पर देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी कर्मचारियों के हितों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, जिसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस अवसर पर चेयरमैन ईश्वर बागड़ी, महाबीर सिंह कोषाध्यक्ष, संजीव सह कौषाध्यक्ष बलजिंद्र सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संतकुमार उपप्रधान सलाहकार जोगिंद्र, प्रेस सचिव सुभाष, नारायण सिंह, रामनिवास लाठर, संजय, राधेश्याम, संजीव, दलबीर सिंह, विनोद, रोहताश कुमार, अमन राजेश कुमार सहित आदि कर्मचारी नेताओं ने भाग लिया और बैठक को संबोधित किया।

Advertisement
Show comments