Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सोम नदी का तटबंध टूटा, कई गांव जलमग्न

तेज बहाव में बहा 60 वर्षीय किसान, एसडीआरएफ ने निकाला शव
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
यमुनानगर में रविवार को सोमनदी का तटबंध टूटने से क्षतिग्रस्त फसल (बायें) व सड़क पर जमा पानी। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर/छछरौली, 11 अगस्त (हप्र/निस)

पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार वर्षा के चलते सोम नदी उफान पर है। सोम नदी का तटबंध टूट जाने से कई गांव जलमग्न हो चुके हैं। पानी सड़कों पर आ चुका है। हालात को काबू करने के लिए एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है।

Advertisement

यमुनानगर के गांव चिंतपुर का एक व्यक्ति सतपाल जब अपने खेतों में साइकिल पर जा रहा था तो अचानक पानी सड़कों पर आ गया और वह पानी में बहने लगा। उसने अपने आप को बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन पानी का बहाव तेज था जिसमें वह बह गया। इलाका निवासियों ने प्रशासन को सूचना दी। मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची। लगातार प्रयास के बाद एसडीआरएफ की टीम ने सतपाल नामक व्यक्ति के शव को बरामद किया। एसडीआरएफ टीम के अनिल कुमार ने बताया कि शव कई किलोमीटर दूर बरामद हुआ।

यमुनानगर के कानूवाला, बमनोली, मलिकपुर बांगर, ललाहडी, मानकपुर, खानू वाला सहित कई गांव इस समय जलमग्न है। मलिकपुर बांगर में तटबंध टूटने से यह हालात पैदा हुए हैं। लोग भारी संख्या में अपने घर बाहर और पशुओं को लेकर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं। चारों तरफ पानी भर गया है। सैकड़ों एकड़ फसल पानी में डूब कर खराब हो चुकी है।

ग्रामीणों ने बताया कि पहाड़ी इलाकों में हुई वर्षा के चलते सोम नदी उफान पर है जिसके चलते इस तरह के हालात बने हैं। क्योंकि पहाड़ी इलाकों में लगातार वर्षा होने से नदी का जलस्तर बढ़ रहा है।

Advertisement
×