आंदोलन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में कुलपति का पुतला फूंका
नरवाना, 12 जून (निस)
क्रांतिकारी युवा संगठन के कार्यकर्ता केएम राजकीय कॉलेज के गेट पर एकत्रित हुए और कृषि विश्वविद्यालय हिसार में आंदोलन कर रहे छात्रों पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज और दमन के खिलाफ यूनिवर्सिटी के कुलपति का पुतला फूंककर अपना विरोध जताया। संगठन की सदस्य रोजी ने कहा कि हिसार यूनिवर्सिटी में जब विद्यार्थी स्कॉलरशिप की मांग को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन कर रहे थे तो यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा बड़े ही दमनकारी तरीके से छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया, जिस कारण कई छात्र घायल हो गए। शर्म की बात है कि इस लाठीचार्ज में खुद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर तक शामिल थे। छात्रों पर इस तरीके से हमला करना लोकतांत्रिक देश में सरकार और प्रशासन पर कई सवाल खड़े करता है। क्या छात्र अपनी मांगों के लिए शांतिपूर्ण ढंग से धरना भी नहीं कर सकते? यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा अपनाया गया दमनकारी तरीका किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है।
रोजी ने कहा कि क्रांतिकारी युवा संगठन यूनिवर्सिटी प्रशासन की कड़ी निंदा करता है। हम मांग करते हैं कि यूनिवर्सिटी के कुलपति इस्तीफा दें, छात्रों पर बर्बरतापूर्ण तरीके से लाठीचार्ज करने वाले प्रशासन पर सख्त कार्रवाई की जाए और छात्रों की मांगों को जल्द माना जाए। अगर सरकार द्वारा इस बारे में उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो जल्द ही पूरे प्रदेश में छात्र सड़कों पर उतरने से पीछे नहीं हटेंगे। मौके पर संगठन के साथी कोमल, सुहानी, माफी, तमन्ना, रोजी, मोनिका, अंजली, मनीषा, मोहित, कुलदीप, विशाल, दिनेश व विकास मौजूद रहें