शहर को नंबर वन बनाने का सपना होगा पूरा : सुधा
नगर परिषद थानेसर ने वार्ड के लोगों को साथ लेकर चलाया गया सफाई अभियान
हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि दीपावली पर जिस प्रकार से हम सभी अपने घरों की सफाई करते हैं, उसी प्रकार से हमें अपने मोहल्ले, सेक्टर और आसपास भी सफाई रखनी चाहिए। पूर्व मंत्री सुभाष सुधा रविवार सुबह सेक्टर-2 में देवीलाल पार्क के पास नगर परिषद थानेसर द्वारा चलाए गए सफाई अभियान के शुभारंभ पर बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हम इस समय त्योहारों को देखते हुए घर के एक-एक कोने की सफाई करने में लगे हुए हैं। यदि इस प्रकार से हम अपने शहर में सफाई के प्रति भी जागरूक हो जाएं तो वह दिन दूर नहीं जब स्वच्छता के क्षेत्र में हमारा शहर नंबर वन होगा। उन्होंने कहा कि जन भागीदारी के बिना किसी भी लक्ष्य को पाना बहुत मुश्किल है।
उन्होंने कहा कि गंदगी के कारण जहां हमारा स्वास्थ्य खराब होता है, वहीं इसके साथ में शहर की एक नकारात्मक छवि भी उभर कर आती है। इसलिए इस चीज को खत्म करने के लिए सफाई अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में थीम पार्क में, जो साझा स्वदेशी मेला लगाया हुआ है, पहुंच कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
जिला नगर आयुक्त अमन कुमार ने कहा कि 100 कर्मचारियों के और आने से सफाई के क्षेत्र में और ज्यादा सुधार देखने को मिलेगा। इस मौके पर मौजूद लोगों ने जिला नगर आयुक्त को बताया कि यहां पर लोग बाइक व कारों में आकर कूड़ा फेंक जाते हैं, इसलिए उन पर रोक लगाने के लिए उनके चालान काटने की कार्रवाई अमल में लाई जाए। इसके अलावा साथ ही यहां पर एक साइन बोर्ड भी लगाया जाए, जिस पर लिखा हो कि यहां कूड़ा गिराना मना है और संबंधित व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। उन्होंने मुख्य सफाई निरीक्षक व सफाई निरीक्षक को आदेश दिया कि यहां पर बोर्ड भी लगे और प्रतिदिन यहां की निगरानी करेंगे कि कौन लोग हैं, जो कूड़ा गिराते हैं ताकि उन पर पाबंदी लगाई जा सके।
इस अवसर पर कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार, चेयरपर्सन के प्रतिनिधि की मलकीत ढांडा, सुपरवाइजर अनूप सिंह, राजन, राजेश, गुरमीत, पार्षद पंकज कुमार खन्ना, दुष्यंत बख्शी, दरबार सिंह, अमित सैनी, पंकज शर्मा, रणधीर सिंह, रामदत्त, कृष्ण शर्मा, सुनील, धर्मपाल सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।