‘अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से भारतवासियों का सपना साकार’
बहादुरगढ़, 17 जनवरी (निस)
लघु उद्योग भारती हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट बलबीर सिंह ने कहा कि 22 जनवरी के दिन हम सभी को मिलकर घरों में ज्यादा से ज्यादा दीप जलाकर रामलला मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम मंदिर के बनने से भारत देश के प्रत्येक नागरिक का सपना पूरा हुआ है। हर किसी को इस खास दिन का इंतजार था, जो अब खत्म हो चुका है। एडवोकेट बलबीर सिंह ने अपील करते हुए कहा कि 22 जनवरी को सभी हलकावासी अपने-अपने घर में दीये लगाने के साथ-साथ हर घर की छत पर भगवान श्रीराम का ध्वज फहराएं। उन्होंने कहा कि भारत में भगवान श्रीराम मंदिर का सपना पूरा होने पर पूरे देश के हर नागरिक में भारी उत्साह है और देश का हर नागरिक एक बार अयोध्या जाकर प्रभु राम के दर्शन करने को
आतुर है।
उन्होंने कहा कि आज भारत रामराज्य की ओर अग्रसर है और यह सपना सदियों से देश के ऋषि मुनियों के साथ आम आदमी देख रहा था।