Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दिल्ली से गुरुग्राम तक नई मेट्रो लाइन का सपना होगा साकार

डीएमआरसी ने हरियाणा सरकार को भेजा विस्तार का प्रस्ताव
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement
गुरुग्राम में मेट्रो सुविधा का विस्तार अब और भी व्यापक होने वाला है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने राजधानी के द्वारका सेक्टर-25 से लेकर यशोभूमि और इफको चौक तक नई मेट्रो लाइन बिछाने का प्रस्ताव हरियाणा सरकार को भेजा है। इस योजना से न केवल दिल्ली और गुरुग्राम के बीच यात्रा आसान होगी, बल्कि पुराने और नए गुरुग्राम को भी सीधा मेट्रो कनेक्शन मिलेगा।

प्रस्तावित मेट्रो लाइन करीब 11 किलोमीटर लंबी होगी। यह लाइन द्वारका सेक्टर 25 से शुरू होकर यशोभूमि, भरथल, ब्रिजवासन और गुरुग्राम के कार्टरपुरी, सेक्टर 23 तथा उद्योग विहार होते हुए इफको चौक तक जाएगी। इफको चौक पर इस नई लाइन का इंटरचेंज स्टेशन बनेगा, जहां यात्रियों को आसानी से लाइन बदलने की सुविधा मिलेगी।

Advertisement

इस नए मार्ग से पुराने और नए गुरुग्राम के लोग भी दिल्ली से अलग रूट से जुड़ सकेंगे। मौजूदा समय में मेट्रो केवल मिलेनियम सिटी तक ही पहुंचती है, लेकिन विस्तार कार्य के तहत मिलेनियम सिटी से पुराने गुरुग्राम को जोड़ते हुए द्वारका एक्सप्रेसवे के रास्ते उद्योग विहार फेज-6 तक मेट्रो लाइन बिछाने का काम शुरू हो चुका है।

इससे पहले गुरुग्राम के सेक्टर-44 में 28.5 किलोमीटर लम्बे मेट्रो विस्तार कारिडोर का शिलान्यास 5 सितंबर को केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कर चुके हैं। इसके निर्माण में लगभग 5452 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। मेट्रो का विस्तार पूरा होने के बाद न केवल गुरुग्राम के लोग दिल्ली-द्वारका एक्सप्रेसवे और पश्चिमी दिल्ली तक आसानी से पहुंच सकेंगे, बल्कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक की यात्रा भी तेज और सुविधाजनक होगी।

हरियाणा सरकार लेगी निर्णय

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस प्रस्ताव पर अपनी उत्सुकता जताई है और कहा कि नई मेट्रो लाइन के लिए हर पहलू पर मंथन जारी है। राज्य सरकार गुरुग्राम में मेट्रो सुविधा बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और डीएमआरसी के प्रस्ताव को जल्द ही डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) के लिए अनुमोदन दिया जाएगा।

मिलेगी नई कनेक्टविटी

नई रेल लाइन से दिल्ली और गुरुग्राम को नई कनेक्विटी मिलेगी। नई मेट्रो लाइन से दिल्ली और गुरुग्राम के बीच आवागमन तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक होगा। रोजाना हज़ारों लोग इस सुविधा का लाभ उठाएंगे, जिससे सड़क पर ट्रैफिक की भीड़ में कमी आएगी। इसके अलावा, पुराना और नया गुरुग्राम एक दूसरे से सीधे जुड़े रहेंगे, जिससे शहर का कनेक्टिविटी नेटवर्क मजबूत होगा।

Advertisement
×