मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दूसरे दिन भी जारी रहा एससी समाज एकता मंच का धरना

जींद, 12 जुलाई (हप्र) शहर के ऐतिहासिक रानी तालाब पर स्थित बाबा साहेब डा. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा के पास एससी समाज एकता मंच का धरना बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता वजीर मेहरा ने की।...
जींद में बुधवार को धरने पर बैठे एससी समाज एकता मंच के प्रतिनिधि। -हप्र
Advertisement

जींद, 12 जुलाई (हप्र)

शहर के ऐतिहासिक रानी तालाब पर स्थित बाबा साहेब डा. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा के पास एससी समाज एकता मंच का धरना बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता वजीर मेहरा ने की। धरने को संबोधित करते हुए मंच के कार्यकारी प्रधान रोशन लाल दुग्गल ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास का नाम कबीर कुटीर रखने से धानक समाज का भला नहीं हो सकता।

Advertisement

उन्होंने कहा कि जींद में संत कबीर के नाम पर स्वीकृत चौक बनाने को लेकर तरह तरह के आॅब्जेक्शन लगाकर चौक न बनाने के बहाने बनाए जा रहे हैं। खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने माना था कि धानक समाज के 80 फीसदी वोट उन्हें मिले हैं। अब तीनों चौकों का निर्माण नहीं करवाया गया तो पूरा एससी समाज वोट की चोट से सरकार को सत्ता से बाहर करेगा। धर्मपाल सिंहमार, कमल चौहान, रणबीर ढाढरथ, सुभाष भौंसले समेत अन्य वक्ताओं ने कहा कि सरकार मांगों को पूरा नहीं करती है तो एससी समाज का यह धरना लंबे समय तक जारी रहेगा। पूर्व पार्षद अनिल जागलान और जन सेवक मंच से सुरेश पंघाल ने धरनास्थल पर पहुंचकर समर्थन दिया। इस मौके पर सुखीराम धरौदी, सतबीर लाडवाल, संतराम सरोहा,ओम नारायण पटवारी, राममेहर, प्रकाश नागर आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
दूसरे
Show comments