मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विकास एवं पंचायत विभाग ने विज्ञाापन लिखी दीवार पर किया वाइट वाश

दैनिक ट्रिब्यून : खबर का असर
जगाधरी में बीडीपीओ कार्यालय की दीवार पर की गई वाइट वाश। -निस
Advertisement

जगाधरी, 11 नवंबर (हप्र)

शहर में सरकारी भवनों की दीवारों पर अवैध रूप से विज्ञापन लिखने का मामला दैनिक ट्रिब्यून 11 नवंबर के अंक में प्रमुखता से उठाया था। समाचार में बताया गया था कि कई जगहों पर बिना मंजूरी के सरकारी भवनों की दीवारों पर कंपनियों, प्रतिष्ठानों आदि की मशहूरी के लिए विज्ञापन लिख रखे हैं। इसमें बीडीपीओ कार्यालय की दीवार पर तो आधा दर्जन से ज्यादा विज्ञापन लिखे होने की बात कही गई थी। मशहूरी करने वालों ने बाकायदा पेंटिंग कर विज्ञापन बना रखे थे। इस बारे में डीडीपीओ नरेंद्र कुमार ने जांच करने की बात कही थी।

Advertisement

दैनिक ट्रिब्यून द्वारा छापी गई खबर। -हप्र

दैनिक ट्रिब्यून ने 11 नवंबर के अंक में इसे लेकर प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था। खबर छपते ही पंचायत विकास विभाग ने बीडीपीओ कार्यालय की दीवार पर वाइट वाश करवा दिया। खबर छपते ही कार्रवाई होने की समाजसेवी आशीष मित्तल, सचिन कुमार, राजेश कुमार, पंकज मित्तल आदि ने सराहना की है।

Advertisement
Show comments