रात्रि ठहराव के दौरान उपायुक्त ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
अम्बाला शहर, 1 जुलाई (हप्र)
उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने सोमवार को सामुदायिक भवन में आयोजित रात्रि ठहराव कार्यक्रम में खुड्डा कला गांव के साथ साथ आस पास के गांव के लोगों की समस्याओं को सुनने का काम किया। इस मौके पर उपायुक्त ने शिकायतों को संबंधित विभागों को मार्क करते हुए उसका निदान करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर उनके साथ पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत, एसडीएम विनेश कुमार, आरटीए सुशील कुमार, डीडीपीओ दिनेश शर्मा, डीएसपी रमेश कुमार, सीईओ जिला परिषद गगनदीप, बीडीपीओ किन्नी गुप्ता मौजूद रहे।
यहां पहुंचने पर गांव की सरपंच सरला देवी व पूर्व सरपंच बृजपाल राणा व अन्य ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ व पर्यावरण का प्रतीक पौधा देकर उनका स्वागत किया और गांव में हुए विकास कार्यों बारे उन्हें जानकारी दी।
उपायुक्त ने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देशानुसार प्रत्येक माह रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसको आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य यही है कि लोगों के घरद्वार पर आकर उनकी समस्याओं का मौके पर ही निपटान किया जाए। इसमें विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहते हैं और उन्हें मौके पर ही शिकायत मार्क करते हुए उसका निपटान करने बारे निर्देश दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान जितनी भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं, उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।