मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

विभाग ने काट दी लछमी देवी की विधवा पेंशन

गुहला चीका, 30 अप्रैल (निस) गुहला के गांव बलबेहड़ा की 96 वर्षीय लछमी देवी के आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक नहीं होने के चलते समाज कल्याण विभाग ने उनकी विधवा पेंशन काट दी है। आंखों की रोशनी चली...
गुहला चीका में बंद हो चुकी पेंशन बहाल करवाने आई बुजुर्ग लछमी देवी एक कार्यालय के बाहर अपना दु:खड़ा सुनाते हुए। -निस

गुहला चीका, 30 अप्रैल (निस)

गुहला के गांव बलबेहड़ा की 96 वर्षीय लछमी देवी के आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक नहीं होने के चलते समाज कल्याण विभाग ने उनकी विधवा पेंशन काट दी है।

आंखों की रोशनी चली जाने और कूल्हे की हड्डी टूटी होने की वजह से अब लछमी देवी चलने-फिरने में भी असमर्थ है।

ऐसे में अपनी पेंशन बहाल करवाने के लिए लछमी देवी अपने पौत्रों की मदद से सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रही है, लेकिन कहीं से भी उसे पेंशन बहाली का ठोस आश्वासन नहीं मिल रहा। लछमी देवी के बेटे रामकला ने बताया कि उनकी 96 वर्षीय माता के आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक नहीं है।

उम्र के आखिरी पड़ाव में माता की आंखों रोशनी चले जाने से न तो आंखें स्कैन हो रही हैं और न ही हाथों के फिंगर प्रिंट आ रहे, जिसके चलते आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक नहीं हो रहा। रामकला ने बताया कि दो माह पहले अचानक विभाग ने उनकी माता की पेंशन बंद कर दी।

उन्होंने बताया कि चलने और देखने से लाचार होने के बावजूद वे अपनी माता को साथ लेकर गुहला से लेकर कैथल तक के कार्यालयों के चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन कहीं से भी उन्हें ठोस आश्वासन नहीं मिला।

पेंशन जारी करने का पूरा सिस्टम ऑनलाइन है। जिन बुजुर्गों के आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक नहीं हैं, उनकी फेमिली आईडी वैरिफाई नहीं हो पाती, जिसके चलते पेंशन बंद हो जाती है। अगर लछमी देवी की पेंशन संबंधी समस्या एडीसी कार्यालय में हल नहीं हो पा रही है तो उन्हें पंचकूला सेक्टर-6 में स्थित विभाग के मुख्यालय में संपर्क करना चाहिए।

-विक्रम राणा, सहायक समाज कल्याण विभाग, कैथल।